गरीबों की मदद
गरीबों की मदद


गरीब, अपाहिज, निस्सहाय जो घर घर मागकर खाते है,
उन कुछ बुर्जगोंं को, आज से जो भी उपलब्ध हो सकेगा। खाने के लिए देना जब तक मै घर में हूँ उनकी यथासंभव मदद करूँगी, एक मौका परोपकार करने का मिला।
आत्मिक खुशी मिली जब मेरे दोनों बच्चों ने (जिनकी उम्र12/8) मेरा साथ दिया। और आज एहसास हुआ कि बड़े होकर मेरे बच्चे दूसरों से इसी तरह सहानुभूति रखेंगे।
और नेक इंसान बनेगें, धन्यवाद भगवान।