मार्मिक स्थिति
मार्मिक स्थिति


आज लाकडाऊन की वजह से वो मजदूर जो प्रति दिन कमाते खाते थे उनकी रोजमर्रा की स्थिति दयनीय है, किस किस की मदद की जाये समझ नहीं आता, लेकिन बाहर वो जा भी नहीं सकते ।
"जान है सो जहान"
धैर्य की बहुत आवश्यकता है, हर किसी को फिर कुछ भी मुश्किल नहीं लेकिन ये बस कहना आसान है, भूख इंसान की पहली जरूरत है, और सामने छोटे बच्चे भूख से रोये ये देखना बहुत असहनीय है, भगवान से प्रार्थना के साथ सभी से अनुरोध किया कि अपने आसपास ऐसे बच्चे दिखे तो उन्हें खाने के लिए ज़रूर दे और अपनी मानवता का परिचय के साथ सांत्वना भी देते रहे।