भूख से जंग
भूख से जंग


इस लाकडाऊन में हम सब अपने घरों में रह रहे हैं लेकिन लड़ रहे हैं कुछ ग़रीब, असहाय अपनी भूख से।
न तो वो मजदूरी कर पा रहे हैं न ही अपने बच्चों की भूख मिटा पा रहे हैं, बड़ी दयनीय स्थिति है भगवान जल्दी ही सब ठीक करे।
नहीं देखी जाती उनकी उनकी लाचारी मन करता है सबकी मदद करें पर कितने दिन? यथा संभव करते भी है एक आश्वासन कि सब ठीक होगा, धैर्य, संयम, सावधानी और दूरी के साथ नियमों का पालन अवश्य करें।
जीवन अनमोल है सबका, एक दूसरे का संबल बन रिश्तों को मजबूत करें, जो आपके आसपास भूख से लड़ रहे हैं उनकी मदद जरूर करें
भूख की जंग भी कोरोना की जंग से कम नहीं।