STORYMIRROR

Nikita Vishnoi

Drama

1  

Nikita Vishnoi

Drama

वक़्त की करवट

वक़्त की करवट

1 min
284

चाँद भी आज नए अंदाज में चाँदनी बिखेर रहा था जैसे उन्मुक्त गगन की दास्तां बया कर रहा था....

वो नीरव चंचल हवा जैसे वातावरण को मदहोशी में घोल रही थी।

वो संगीत जो कभी हम मित्र लोग बैठकर सुनते थे आज रिश्तों की कमी को खुलकर बता रहे था ....कहा खो गए वो दिन वो रिश्तों की पोटली जिसे पाने के लिए खुद से बेखबर हो गए है हम...।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama