STORYMIRROR

Sangeeta Ashok Kothari

Inspirational

4  

Sangeeta Ashok Kothari

Inspirational

विज्ञान एक उपहार

विज्ञान एक उपहार

1 min
348

आजकल विज्ञान ने हर मुश्किल चीज़ का तोड़ निकाल दिया निम्नलिखित कहानी आज की हक़ीक़त पर आधारित हैं।👇👇

मुम्बई शहर में एक सम्पन्न,धनाढय परिवार जिसमें माता-पिता एवं बीस वर्षीय बेटा राज रहता हैं।

कुछ वर्ष पूर्व आयुष्मान की फ़िल्म जो शुक्राणु दान एवं जमा से सम्बंधित थी,राज ने देखकर निश्चय किया कि वो अपने शुक्राणु बैंक में जमा कराएगा और उसने शुक्राणु जमा करा दिए।

वक़्त के साथ राज का विवाह हो गया। शादी के दो वर्ष पश्चात राज को खाँसी-बुखार, ख़ून की उल्टियां होने लगी तो सब घबरा गये।

हस्पताल में जाँच के दौरान पता चला कैंसर अंतिम चरण में है।राज चाहता था कि उसके माँ बाप को उसका अंश मिले तो उसने अपने जमा शुक्राणु के बारे में बताया।फिर एक माह के भीतर राज की मृत्यु हो गयी।

माँ-बाप और बहू ने राज की इच्छा का मान रखते हुए IVF प्रणाली से औलाद प्राप्ति का सपना पूरा किया।

विज्ञान आशीर्वाद भी हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational