STORYMIRROR

Kunda Shamkuwar

Drama

3  

Kunda Shamkuwar

Drama

टॉमी

टॉमी

1 min
497

साहब अपने जर्मन शेफर्ड डॉगी को कपड़े पहनाकर सर्दी की एक शाम पार्क में घुमाने ले जा रहे थे।


सामने साहब के दोस्त मिल गए और उनकी गपशप शुरू हो गयी।बीच बीच मे टॉमी भौंक रहा था।साहब डॉगी को "keep quiet" कहकर चुप कराने की कोशिश करने लगे।


पार्क में दूसरी ओर से अचानक एक देसी कुत्ता भौंकता हुआ आया।वह मरियल सा कुत्ता टॉमी को देख कर भौंकें जा रहा था।टॉमी ने बड़ी हिकारत से उस गरीब देसी कुत्ते की तरफ नजर डाल कर मुँह फेर लिया।कौन था उसका जो उसे इतनी ठण्ड में कपडे पहनाता और घुमाने ले जाता?


उस सर्द रात में गली का वह कुत्ता पूरी गली में घूम रहा था और भौंकते हुए घरों की रखवाली कर रहा था।

बाकी घरों में और लोगों की तरह टॉमी भी चैन की नींद सो रहा था...


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama