The Curse of Ramavaram
The Curse of Ramavaram
एक समय की बात है गाँव था उस गाँव का नाम रामावरम था उस गाँव में बहुत सारे परिवार रहते थे परंतु एक मुनि के श्राप के करण इस गाँव में भूतों ~ का वaस् था अगर उसे गाँव से कोई बहार जाता तो भूत उसके शरीर में प्रवेश कर जाएंगे परंतु कुछ समय बाद एक व्यक्ति जिसका नाम जॉनी था वह गांव से बहार चला गया तभी एक सिर कटी चुड़ैल उसके शरीर में प्रवेश कर गाई कुछ समय बाद जब वह गांव वापस आया तो उसका व्यवहार बदल गया था उसकी आंखे लाल हो गई थी तभी उसे एक व्यक्ति घर जाता हुआ दिखा उसने व्यक्ति पर हमला कर दिया अगले दिन जब गांव वालों को उसकी लाश दिखी तब उन्हें लगा यह किसी जानवर का हमला है परंतु रोज रोज ऐसी घटना होने के कारण उन्हें शक हुआ और उन होने तांत्रिक को बुलाया तांत्रिक ने अपनी शक्ति का इस्तमाल करके व्यक्ति के शरीर में से चुड़ैलको निकल दिया परंतु अभी मुसिबत टाली नहीं थी अभी गांव के ऊपर से भूतों का साया हटाना बाकी था इसके लिए गांव वालों ने हवन करवाया परंतु हवन के बीच में एक चुड़ैल आ गाई चुड़ैल ने तांत्रिक से कहा सुन तांत्रिक तू यहां से चला जा नहीं तो मारा जाएगा तांत्रिक ने उसकी एक ना सुनी और मंत्र का उच्चारण करता रहा और बाद में गांव वालों को चुड़ैल के साये से मुक्त करा दिया ||

