स्टेट बैंक की कहानी
स्टेट बैंक की कहानी


जरूरी नहीं कि पापों के प्रायश्चित के लिए दान-पुण्य ही किया जाए,
स्टेट बैंक में खाता खुलवाकर भी प्रायश्चित किया जा सकता है।
छोटा मोटा पाप हो, तो बैलेंस पता करने चले जाएँ। चार काउन्टर पर धक्के खाने के बात पता चलता है, कि बैलेंस गुप्ता मैडम बताएगी। गुप्ता मैडम का काउन्टर कौन सा है, ये पता करने के लिए फिर किसी काउन्टर पर जाना पड़ता है।
Level 1 पूरा हुआ, यानी गुप्ता मैडम का काउन्टर पता चल गया है। लेकिन अभी थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा, क्योंकि मैडम अभी सीट पर नहीं है।
आधे घंटे बाद चश्मा लगाए, पल्लू संभालती हुई, Uninor की 2G स्पीड से चलती हुई, गुप्ता मैडम सीट पर विराजमान हो जाती है।
आप मैडम को खाता नंबर देकर बैलेंस पूछते हैं। मैडम पहले तो आपको इस तरह घूरती है, जैसे आपने उसकी बेटी का हाथ मांग लिया है। आप भी अपना थोबड़ा (चेहरा) ऐसे बना लेते है जैसे सुनामी में आपका सब कुछ उजड़ गया है और आज की तारीख में आपसे बड़ा लाचार दुखी कोई नहीं है।
गुप्ता मैडम को आपके थोबड़े (चेहरे) पर तरस आ जाता है और बैलेंस बताने जैसा भारी काम करने का मन बना लेती है।
लेकिन, इतना भारी काम, अकेली अबला कैसे कर सकती है? ..तो मैडम सहायता के लिए आवाज लगाती है,
"मिश्रा जी, ये Balance कैसे पता करते हैं ?"
मिश्रा जी, अबला की करुण पुकार सुनकर अपने ज्ञान का खजाना खोल देते हैं।
पहले तो खाते के अंदर जाकर Closing Balance
पर क्लिक करने पर बैलेंस आ जाता था। लेकिन अभी सिस्टम चैंज हो गया है। अभी आप F5 दबाएँ और इंटर मार दें, तो बैलेंस दिखा देगा.."गुप्ता मैडम... चश्मा ठीक करती है,
तीन बार मोनिटर की तरफ और तीन बार की-बोर्ड की तरफ नजर मारती है। फिर उंगलियाँ की-बोर्ड पर ऐसे फिराती हैं जैसे कोई तीसरी क्लास का लड़का वर्ल्ड मैप में सबसे छोटा देश मस्कट ढूंढ रहा हो।
मैडम फिर मिश्रा जी को मदद के लिए पुकारती है~
"मिश्रा जी, ये F5 किधर है..??"
मैडम की उम्र पचास से ऊपर होने के कारण, शायद मिश्रा जी पास आकर मदद करने की जहमत नहीं उठाते।
इसलिए, वहीं बैठे-बैठे जोर से बोलते हैं ~ की बोर्ड में सबसे ऊपर देखिये मैडम.."
"लेकिन सबसे ऊपर तो सिर्फ तीन बत्तियां जल रही है.."
"हाँ, उन बत्तियों के नीचे है, लम्बी लाइन है
F1 से लेकर F12 तक.."
आखिरकार... मैडम को F5 मिल जाता है। मैडम झट से बटन दबा देती है। मोनिटर पर आधे घंटे जलघड़ी, ( कुछ लोग उसे डमरू समझते हैं ) बनी रहती है।
अंत में...
एक मैसेज आता है~
"Session expired. Please check your connection.."
मैडम अपने हथियार डाल देती है। एक नजर, आपके गरीबी, लाचारी से पुते चेहरे पर डालती है और कहती है~ "सॉरी, सर्वर में प्रोब्लम है.."
कहने का टोन ठीक वैसा ही होता है, जैसे, पुरानी फिल्मो में डॉक्टर ओपरेशन थियेटर से बाहर आ कर