मुकदमा
मुकदमा


किसी जेल में एक बस ड्राइवर बन्द था,एक पत्रकार उसका इन्टरव्यू लेने जेल में पहुंचा और पूछा - "तुम्हारा जुर्म क्या है ?"
उसने बताया कि मैं पहाड़ी इलाके में बस चलाता था। एक बार मैं यात्रियों को ले कर आ रहा था कि अचानक ब्रेक फेल हो गया,बस बुरी तरह लड़खड़ाने लगी।मैंने अपनी जिन्दगी का पूरा तजुर्बा लगा दिया,तब बड़ी मुश्किल से खाई के मुँह के पास जाते-जाते बस रुक गयी।
मैने पीछे मुड़ कर देखा तो सारे यात्री प्रार्थना कर रहे थे,फिर वो बोले "अल्लाह ने हमें बचा लिया।"
मैं बोला - "अरे भाई मैंने बचाया है,"
ये सुनकर सब यात्री मुझ पर चिल्लाने लगे,"अबे तू ने नहीं अल्लाह ने बचाया है।"
मैने कहा - "ठीक है सालो"अब अल्लाह ही तुम्हें बचाएगा....
और सावधानी से ब्रेक छोड़ते हुए मैं बस से कूद गया"बस सीधी खाई में और मै जेल में।