अननोन कनेक्शन
अननोन कनेक्शन
तारा और धुर्व दोनों के रास्ते एक हैं पर मन्ज़िल अलग है। तारा एक सामान्य मिड्ल क्लास फ़ैमीली से हैं तो धुर्व बहोत बडा सुपर स्टार हैं दोनों कि लाइफ़ मे ज़मीन आसमान का फ़र्क हैं पर फ़िर भी दोनों के जीने की नींव एक ही हैं तो देखते है आगे क्या होता है।
