सोलमेट ,,,❣️
सोलमेट ,,,❣️
पति पत्नी का रिश्ता तो सभी का होता है पर असली सोल मेट तो सभी नही होते है
पर दिनेश औऱ निर्मला का रिश्ता बिल्कुल सोल मेट वाला था
निर्मला अभी शादी के ये तैयार नही थी क्यों कि उसकी उम्र अभी बस 18 ही थीपर दिनेश के घर वालो को निर्मला पसंद थी और वो जल्दी शादी करना चाहते थे
निर्मला के घर वाले भी सोच में पड़ गए कि वो पढ़ाई कैसे करेगी पर दिनेश के घर वालो ने समझाया कि चिंता न करो हम निर्मला को पढ़ाएंगे
धूमधाम से शादी हो गयी दिनेश निर्मला का बहुत ध्यान रखता था बारहवीं पास निर्मला धीरे धीरे आज पीएचडी कर के एक मल्टीनेशनल कंपनी में लग चुकी थी
निर्मला आज जब एक मल्टीनेशनल कंपनी की हेड पोस्ट पर बैठी इंटरव्यू दे रही थी तो उसकी आंख में दिनेश के लिए बेशुमार प्यार और आँसू भरे हुए थे।
