STORYMIRROR

Renuka Singh

Drama

3  

Renuka Singh

Drama

सोलमेट ,,,❣️

सोलमेट ,,,❣️

1 min
435

पति पत्नी का रिश्ता तो सभी का होता है पर असली सोल मेट तो सभी नही होते है

पर दिनेश औऱ निर्मला का रिश्ता बिल्कुल सोल मेट वाला था

निर्मला अभी शादी के ये तैयार नही थी क्यों कि उसकी उम्र अभी बस 18 ही थीपर दिनेश के घर वालो को निर्मला पसंद थी और वो जल्दी शादी करना चाहते थे

 निर्मला के घर वाले भी सोच में पड़ गए कि वो पढ़ाई कैसे करेगी पर दिनेश के घर वालो ने समझाया कि चिंता न करो हम निर्मला को पढ़ाएंगे 

 धूमधाम से शादी हो गयी दिनेश निर्मला का बहुत ध्यान रखता था बारहवीं पास निर्मला धीरे धीरे आज पीएचडी कर के एक मल्टीनेशनल कंपनी में लग चुकी थी

  निर्मला आज जब एक मल्टीनेशनल कंपनी की हेड पोस्ट पर बैठी इंटरव्यू दे रही थी तो उसकी आंख में दिनेश के लिए बेशुमार प्यार और आँसू भरे हुए थे।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama