STORYMIRROR

Renuka Singh

Comedy

2  

Renuka Singh

Comedy

पति का बटुआ 😂

पति का बटुआ 😂

2 mins
405

 

   

 प्रियंका का पति प्रदीप ऐसे तो बहुत सुलझा हुआ इंसान था पर बात जब उसके माँ बाप या उसके घर की हो तो उसकी समझदारी पर पर्दा पड़ जाता था ।


प्रियंका भी बहुत अच्छी थी औऱ ससुराल वालों के लिए कभी मना नही करती थी ,पर उसका ये भी मानना था कि कुछ पैसा अपने आड़े वक्त के लिए भी तो बचा कर रखो 

औऱ उसका ये सोचना भी गलत नहीं था ।


     तभी प्रियंका के बेटे यश का का बहुत अच्छे स्कूल में सेलेक्शन हो गया । प्रियंका का बहुत मन हुआ कि एडमिशन करा दे पर उसके पति ने हाथ खड़े कर दिए कि पैसे नहीं हैं ।


बहुत समझाने के बाद भी जब प्रदीप नहीं माना तब प्रियंका ने एलान कर दिया कि ,मैं बच्चे को अपनी तनख्वाह से पढा दूंगी तुम पैसा दो या न दो । प्रियंका औऱ प्रदीप दोनो ही पेशे से शिक्षक थे ।

अपनी बचत का पैसा प्रियंका ने बच्चे के एडमिशन में लगा दिया क्यों कि प्रदीप की तो कोई बचत थी ही नहीं।

 बच्चा वहाँ बहुत अच्छा कर रहा था । सब बहुत खुश थे अब ।। प्रियंका की सखी रश्मि ने पूछा कि कैसे सब मैनेज कर रही हो 

प्रदीप तो पढ़ाई का पैसा दे नही रहे है तो प्रियंका का जवाब सुनकर रश्मि का हँसते हँसते बुरा हाल हो गया ..  

"रश्मि मेरी मदद पति नही उनका बटुआ कर रहा है । उन्ही के बटुए से पैसे निकाल कर साग ,सब्ज़ी ,दूध खरीद लेती हूं और उन्हें पता भी नही चलता औऱ अपना पैसा बच्चे की पढ़ाई के लिए सुरक्षित बचा लेती हूँ ।"


    


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Comedy