स्मार्ट सिटी

स्मार्ट सिटी

1 min
490


रोजगार की कमी के कारण गाँवों से शहरों की तरफ पलायन इतना अधिक हो गया है कि बढ़ती आबादी के बोझ को शहर और महानगर झेल नहीं पा रहे तथा विकास के नए प्रतिमानों को दर्शाने के लिए शहरों और महानगरों को कंक्रीट के जंगल में परिवर्तित किया जा रहा है। इसके लिए लाखों पेड़ों की बली ली जा चुकी है और पर्यावरण को बेहद क्षति पहुंचाई गई है। पुराने शहरों में पारंपरिक पानी की प्याऊ छाया के लिए सड़क किनारे पेड़ सड़कों को चौड़ा करने के लिए सब हटा दिए गए हैं, जिसके दुष्परिणाम सर्वविदित हैं। क्या पंछी और क्या मनुष्य छाया और पानी की तलाश में भटक रहे हैं कभी अकस्मात दुर्घटना होने पर भी दो बूंद पानी और छाया नसीब नहीं हो रही। स्मार्ट सिटी के मायाजाल में मनुष्य काल के गाल में समा रहा है जिसका नीति नियंताओं पर कोई असर नहीं पड़ रहा। इसी सत्य को समाहित कर 'स्मार्ट सिटी' लघुकथा लिखी गई है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama