STORYMIRROR

Manoj Gupta

Horror

4  

Manoj Gupta

Horror

शरारती कौवा

शरारती कौवा

1 min
236

जंगल में एक बरगद का पेड़ था उस बरगद के पेड़ के नीचे कौआ रहता था वह कौवा बाकी पश्चियों से एकदम अलग था

उस कौआ में अलग बात यह थी कि वह किसी भी काम को बहुत ही जल्दी कर लेता था सोचता था कि कोई भी काम मेरा सबसे जल्दी हो जाए और उसका मुझे फायदा भी जल्दी हो जाएगा यह बात उस समय की है जब उसे कमरे की मां गर्भवती थी उसकी मां ने एक अंडे का जन्म दिया कब हुआ सोचा कि मैं संडे को अभी फोड़ डालता हूं वह जल्दी से मुझे भाई या बहन मिल जाएंगे जैसे ही उसको भी की मां थोड़ी बाहर गई कि उस कौवे ने अंडे को फोड़ दिया जब अंडा फूटा तो उसमें कुछ चिपचिपा पदार्थ निकला क्योंकि अभी तो बच्चा बड़ा ही नहीं हुआ था तो अंडा से बाहर कैसे आता है कभी नहीं तो शरारत के वजह से जबरदस्ती अंडे से बच्चे को निकालना चाहा

तो दोस्तों इस कहानी से नया सीख मिलती है कि हमें कोई भी काम बहुत जल्दी में नहीं करना चाहिए क्योंकि जल्दी में किया हुआ काम बहुत खतरनाक हो सकता है धन्यवाद


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Horror