सही या गलत

सही या गलत

2 mins
198


आरती की जब शादी हुई, रोहन 18 साल का था, आरती को एक अच्छा दोस्त मिल गया था। रोहन को आशा से प्यार हुआ तो उसने आरती से ही माँ को मनाने को कहा। आरती ने माँ को जैसे-तैसे मना लिया। आरती की कोई औलाद नहीं थी, और आशा को ईश्वर ने दो साल मे ही दो औलादे बख्श दी। आरती आशा के बच्चों को भी बहुत प्यार करती थी, अपनी ही औलाद की तरह समझती थी उन्हे, लेकिन माँ का व्यवहार अब आरती के साथ बदल गया था। वो आशा को बहुत प्यार करने लगी और आरती से कटी सी रहने लगी तो आशा ने एक तरकीब लगाई, एक दिन सुबह उठते ही उसने सब परिवार वालो से कहा कि रात को मुझे सपना आया कि ईश्वर ने मुझे कहा कि ये दोनो बच्चे आरती की किस्मत में थे, उसके नसीब से तुझे मिले है तो मैं नहीं चाहती कि मैं किसी के नसीब का कुछ भी लूँ, इसलिए मैं ये दोनो बच्चे जिसके नसीब के है उन्हे सौंपती हूँ, ऐसा कह कर उसने दोनो बच्चों को आरती की गोद में डाल दिया। और माँ से कहा माँ अब तो आप आरती दीदी को ही ज्यादा प्यार करोगे, और मुझे बिलकुल भी नहीं, क्योंकि अब मैं बिन औलाद हो गई हूँ। माँ को अपनी ग़लती का एहसास हुआ कि वो सही नहीं गलत कर रही थी। इस तरह से वो परिवार गलत को सही कर के फिर से खुशहाल परिवार बन गया।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational