STORYMIRROR

Shwet Kumar Sinha

Drama Romance

3  

Shwet Kumar Sinha

Drama Romance

सालगिरह

सालगिरह

2 mins
128

अभी थोड़ी देर हुए आंख लगी थी कि पतिदेव ने मुझे जगाया और मुस्कुराकर माथे को चूम लिया। शादी के इतने साल बीत गए। पर आज तक इन्होंने ऐसा नहीं किया था। फिर अचानक ऐसी क्या बात हुई जो आज इतना प्यार उमड़ रहा है!!"

क्या बात है? बुढ़ापे में यूं जवानी सूझ रही है आज तुम्हें?" – आंखों को मलते हुए मैंने भी पूछ ही लिया।

मुस्कुराते हुए पतिदेव मेरे करीब आए और धीरे से कानों में कहा – "आज हम दोनों के शादी की चालीसवीं सालगिरह है न! सोचा तुम्हें थोड़ा सरप्राईज दूं, वो भी अपने अंदाज में! सालगिरह मुबारक हो बीवी साहिबा!"

अब मैं ठहरी थोड़ी पुराने ख्यालों वाली महिला। आजकल की भांति अपनी भावनाओं का इजहार करना नहीं आता मुझे। झेंपते हुए इनकी बाहों से निकलकर मैं बिस्तर से उतरी। इनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया फिर ड्रेसिंग टेबल के सामने आकर सिंदूर की डिबिया से चुटकी भर सिंदूर निकाल माथे पे लगाने को हाथ आगे बढ़ाया।

पर ये क्या!!! सिंदूर लगाने के लिए अंगुलियां अभी मेरी मांग तक पहुंची भी नहीं थी कि सिंदूर की डिबिया नीचे फर्श पर गिर गई और सारा सिंदूर कमरे में बिखर गया।

यह दृश्य देखकर हृदय तार–तार हो गया। बड़बड़ाती हुई अभी खुद को कोस ही रही थी कि किसी ने मुझे जोर से झकझोरा। आंखें खुली तो पाया कि मैं बिस्तर पर पड़ी थी और बेटी मुझे नींद से जगाने की कोशिश कर रही है।

"क्या हुआ मां? सपने में क्या अनाप–शनाप बड़बड़ा रही थी? किसे कोस रही थी, मां? चलो उठ जाओ अब!"– बेटी ने कहा।

मैं तो सीधे आसमान से मानो जमीन पर ही आ गिरी।

अपनी मांग में सिंदूर को टटोला तो बेटी की आंखें नम होती दिखी। ऐसा महसूस हुआ जैसे दिल पे किसी ने जोर से पत्थर मारा हो और वो चकनाचूर हो गया। याद आया कि आज हमारे शादी की चालीसवीं सालगिरह थी और कितनी अजीब बात है कि इनके इस दुनिया से गए आज पूरे चालीस दिन होने को आए।

दिल तड़प कर रह गया। समझ में आ गया कि जो कुछ भी देखा वो तो सपना मात्र था और इनसे मिलना अब कभी संभव न होगा।

अब वो तो नहीं है पर उनकी ढेर सारी यादें साथ है। मन ही मन सपने की बात याद कर सामने दीवार पर टंगी उनकी हार से सजी तस्वीर देख उन्हें सालगिरह का मुबारकबाद दिया और खुद को शांत करने का असफल प्रयत्न करती रही।

वे जहां कहीं भी होंगे मेरी बातें उन तक अवश्य पहुंच रहीं होंगी।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama