रंग

रंग

1 min
376


कलरव से गूंजते आसमान के बीच चलती खुशनुमा हवाएँ होली के त्योंहार की खुशी दुगनी कर रही थी। लोग रंगों से सराबोर गली गली घूम रहे थे। 

इस दृश्य को दूर से कुछ सूनी आंखे देख रही थी। उनके चेहरे बेरंग से उदास थे। दहलीज के अंदर उनके पैर नियम की बेड़ियों से बंधे हुए थे। उनको समाज ने सफेद कफन में जिंदा लाश बना दिया था।

लेकिन एक बच्चे ने होली के रंग उस दहलीज पर डाल दिये। जिससे उन चेहरों पर हंसी की लहर आ गई। इससे नाराज समाज ने दंड निर्धारित किया कि होली के रंग इस दहलीज के अंदर नही आएंगे क्योंकि यह एक विधवा आश्रम है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama