Rohit Yadav

Romance

4.3  

Rohit Yadav

Romance

रेड लाइट

रेड लाइट

2 mins
1.1K


तेरे शहर की पहली सड़क बंद आँखों से याद है मुझे।

मेरे घर में बिजली के बोर्ड लगे हैं लेकिन नहीं हैं उनमें लाल बत्तियां।

दिवाली पर लड़ियाँ भी उतनी ही जलती हैं जितना हिस्सा लाल नहीं होता।

मैं ना चाहते हुए भी फोड़ डालता हूँ लाल बल्ब को।


किसने कहा है कि लाल रंग खतरे का निशान है?

शायद उसने तुम्हें लाल साड़ी में नहीं देखा,

तुम्हारे होठों की सुर्ख़ रंगत नहीं देखी।

उसने नहीं देखा सूरज को उगते और ढलते हुए।

वो नहीं जानता गाल लाल होने का मतलब,

उसने नहीं देखे हैं गुलाब के फ़ूल, शायद उसने मुहब्बत भी नहीं की होगी।


लेकिन इन सबमें मैं भी मानता हूँ कि लाल रंग होता है खतरे का निशान,

तुम्हें लाल साड़ी में देख ले कोई तो उसे खतरा है इश्क़ होने का।

हरदम रहता है सुर्ख़ होठों से इंकार का खतरा।

ढ़लता सूरज लाता है एक तन्हा रात का खतरा,

उगता सूरज लाता है दिखावटी दिन का खतरा।

गालों के बिल्कुल ऊपर रहती हैं आँखें, जिनके लाल होने पर खतरा है।

हो सकता है गुलाब की खुशबू की लत लग जाने का खतरा।


हाँ ,मुझे याद है तुम्हारे शहर की वो पहली सड़क बंद आंखों से भी।

मैं गुजार देता हूँ पूरा रस्ता नींद का बहाना करते हुए,

लेकिन वो चौराहे पर लगी लाल बत्ती मुझे हमेशा रोक लेती है आंखें बंद रखने से।

मुझे दिखता है तुम्हारा कमरा, वो मेरी पसंदीदा गली, जिससे मैं नफ़रत करता हूँ।

तुम और मैं हाथ पकड़ कर सड़क को क्रॉस करते हुए,

तुम्हारा सड़क के उस पार से मुझे देखकर मुस्कुराना,

मैं उतर कर एक बार पार करना चाहता हूँ सड़क को,

मैं खड़े रहकर देखना चाहता हूँ वहाँ ,जहाँ से तुम मुझे अलविदा कहा करती थी,

लेकिन इतने में,फ़िर से चल पड़ती है बस, और धीरे धीरे सब ओझल होने लगता है आँखों से।

बस इसी वजह से नहीं है मेरे घर मे लाल रंग के बल्ब, मोमबत्तियां, लड़ियाँ, और एक जगह खाली है हर बिजली के बोर्ड में।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance