STORYMIRROR

Ramesh Chandra Singh

Drama

2  

Ramesh Chandra Singh

Drama

प्रोजेक्ट

प्रोजेक्ट

1 min
795

"कल जो प्रोजेक्ट दिया था वह तैयार हुआ गिरीश ?" 

शाखा प्रधान ने स्मार्ट फोन पर भारत-न्यूजीलैंड के बीच हो रहे क्रिकेट मैच पर आंखें गड़ाए हुए पूछा।

"अभी नहीं सर।"

"क्यों ?"

सहायक ने भी अब तक साहब के स्मार्ट फोन में अपनी आंखें गड़ा ली थीं।

"सर, भारत की जीत अब पक्की है।"

उत्साहित होकर सहायक बोला।

"सच ! "साहब कुर्सी से उठकर खड़े हो गए।

अचानक फोन की घण्टी बजी तो साहब ने स्मार्ट फोन पर निगाहें टिकाए हुए हेलो कहा।

"क्या कल ही मुख्यमंत्री का प्रोग्राम है ?" साहब हड़बड़ाए।

"गिरीश, प्रोजेक्ट का क्या हुआ,कल ही चीफ साहब का दौरा है, समझे। जाओ,जल्दी से प्रोजेक्ट तैयार करके रिपोर्ट करो।" 

साहब की गर्जना सुनकर गिरीश अपने टेबल की ओर भागा। साहब ने फिर स्मार्ट फोन में आंखे टिका लीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama