STORYMIRROR

Dr. Shikha Kaushik

Inspirational

3  

Dr. Shikha Kaushik

Inspirational

प्रेम की कसौटी

प्रेम की कसौटी

1 min
138

दिव्य ने बहुत झिझकते हुए देरी से पहुंचने के माफी मांगते हुए वंदना से कहा - सॉरी.... माँ की तबीयत अचानक खराब हो गई थी इसलिए पार्टी में ठीक समय से नहीं पहुंच पाया। " वंदना ने उसकी हथेली अपनी हथेलियों में कसते हुए कहा -" इसमें सॉरी की गुंजाइश ही कहाँ है ! आज मुझे यकीन हो गया है कि मैंने जिसे अपने ह्रदय में स्थान दिया है वह सर्वथा उसके योग्य है क्योंकि जो अपनी माँ से प्रेम करता है वही अन्य किसी से प्रेम कर सकता है। इसके अतिरिक्त जो कुछ दिखाई देता है वह आकर्षण, वासना, माया कुछ भी हो पर प्रेम नहीं हो सकता है। 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational