हिन्दू एकता
हिन्दू एकता
शहर के प्रसिद्ध महाविद्यालय में 'हिन्दू राष्ट्र और एकता' विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया था। अधिकांश मुख्य वक्ता अपनी गाड़ी से सेमिनार स्थल पर पधारे। सेमिनार हॉल में सभी वक्ताओं ने एक स्वर में जातिवाद को मिटाने का आह्वान किया और जातिवाद को हिन्दू - एकता को कमजोर करने का मुख्य कारण बतलाया।
पूरा सेमिनार हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और साथ ही बाहर पार्किंग में खड़ी वक्ताओं की गाडियों के हॉर्न अनायास ही बजने लगे। मानों अपने मालिकों की हंसी उड़ा रहे हो क्योंकि उनकी गाड़ियां तक भी जातियों में बंट चुकी थी। किसी पर पंडित जी लिखवाया गया था और किसी पर गुर्जर, राजपूत, जैन, सूर्यवंशी।
