पहले हीं सचेत हो जाना चाहिए

पहले हीं सचेत हो जाना चाहिए

1 min
284


सोलमेट - जिंदगी में जिसे आप सबसे ज्यादा प्यार करते हो या फिर आपके ज़िन्दगी लिए में जो आपके लिए सबसे प्यारा या अपने जान से भी प्यारा हो. तो हम बात शुरू करते हैं सोलमेट से ,जैसे -जेसे दुनिया एडवांस हो रही है ,समय के साथ लोगों के सोलमेट भी बदल रहे हैं ,कुछ समय पहले तक लोगों के लिए उसका गर्लफ्रेंड ,बॉयफ्रेंड , कोई बेस्ट फ्रेंड या लाइफ पार्टनर होता था , लेकिन समय के साथ हर व्यक्ति के लिए उसका सोलमेट बदल गया.


आज के वक़्त में लोगों का वक़्त के साथ परसेप्शन भी बदल गया है ,जिस वजह से हर जगह रिश्तें में दरारें आ गयी है ,छोटी-छोटी बात पर बहस जो की बात तलाक़ तक पहुंच गयी है क्यूंकि अब लोगों के लिए उनका सोलमेट गैज़ेटेस ने ले लिए है, आज के समय में लोग अपने लाइफ पार्टनर या परिवार के बिना तो रह सकते है लेकिन मोबाइल फ़ोन्स के बिना रह नहीं सकते। आज कल लोगों के पास अपने सोशल मीडिया वाले दोस्तों से समय हीं नहीं मिल पाता ,लोग अकेले रहना पसंद करने लग गए है ,उनको अब कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कोई साथ रहे न रहें ,लेकिन मुझे फ़र्क़ पड़ता है और मुझे लगता है कि लोगों को पहले हीं सचेत हो जाना चाहिए कहीं ये एडिक्शन पहले आदत ,फिर जरुरत और फिर कहीं मज़बूरी ना बन जाए.


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational