STORYMIRROR

Dr. Pradeep Kumar Sharma

Drama

3  

Dr. Pradeep Kumar Sharma

Drama

फेसबुक का कमाल

फेसबुक का कमाल

2 mins
198

उनकी गिनती राज्य के तेज़ तर्रार युवा आई.ए.एस. अफसरों में होती थी। कुछ साल पहले की बात है। उनकी पोस्टिंग राजधानी के किसी ऑफिस में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर थी। किसी बात पर उनकी अपने विभागीय मंत्री से ठन गई। मंत्री जी ने उन्हें देख लेने की धमकी दी थी।

इस टकराव का परिणाम भी जल्दी ही दिख गया। सप्ताह भर के भीतर ही उनका ट्रांसफर राज्य के एक घोर नक्सल प्रभावित जिले में जिला पंचायत सी.ई.ओ. के पद पर हो गया।

युवा आई.ए.एस. अफसर ने अपने स्तर पर विभागीय सचिव और राज्य के मुख्य सचिव से मिलकर ट्रांसफर रुकवाने की भरसक कोशिश की। बीमार मां और गर्भवती पत्नी के उपचार की दुहाई भी दी, पर ट्रांसफर नहीं रुका।

अनमने ढंग से उन्होंने नए जगह कार्यभार संभाल लिया। उन्हें हमेशा अपनी बीमार मां और गर्भवती पत्नी की चिंता लगी रहती थी। मां और गर्भवती पत्नी का चिंतित होना स्वाभाविक है, क्योंकि नक्सल प्रभावित इलाकों में ड्यूटी करना आसान नहीं होता है।

एक दिन अफसर को पता नहीं क्या सूझा, कि उसनेे फेसबुक पर एक धर्मगुरु के संबंध में कुछ प्रतिकूल टिप्पणी लिख दी।

फिर क्या था, देखते ही देखते वह पोस्ट वायरल हो गया। प्रदेश ही नहीं देशभर में बहस छिड़ गई। सत्ता पक्ष और विपक्ष सड़क पर आमने-सामने आ गए। नगर बंद, शहर बंद की बातें होने लगी थी। न्यूज़ चैनल वाले भी बिजी हो गए। उन्हें बैठे-बिठाए बहस का मुद्दा मिल गया था।

मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर देर रात अधिकारी का ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया गया। उन्हें मंत्रालय में अटैच कर दिया गया था।

इस प्रकार उनकी राजधानी में वापसी हो गई।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama