मुलाकात भाग-4
मुलाकात भाग-4
रिया अब मुंबई में बस चुकी थी। वह साहिल की माँ से मिली थोड़े हफ्तों बाद और वह जानकार चौंक उठी कि साहिल उसे ढूंढने के लिए उसके घर गया है। उसने उसे कई बार फ़ोन लगाया गया रोज़ और फ़ोन बंद आ रहा था। रिया उम्मीद से रोज़ फ़ोन लगाती रहती एक दिन उसने फ़ोन उठाया। और जब रिया रोने लगी फ़ोन पर, तब वह पहचान नहीं पाया पर उसने जैसे ही साहिल नाम लिया तो उसे पता चला कि रिया का फ़ोन है दोनों रोने लगे। रिया ने उससे पुछा कि वह कहाँ है। तो उसने उत्तर दिए कि वह उसे घर लेने आया है। वह जानकार चौंक गयी और बोली की में मुंबई में हूँ तुम वहीं आ जाओ यह बात जानकार साहिल खुश हो गया उसने सुबह निकलने की तैयारी कर ली। फिर शाम तक मुंबई पहुंच गया। साहिल की माँ खुश थी कि दोनों मिल गये। साहिल की माँ को दोनों के मिलने की ख़ुशी के साथ एक चीज़ बोली कि अभी वह ऐसे उन दोनों शादी नहीं करवा सकती इस बारे में साहिल की माँ उनसे अगले दिन बात करी। फिर रिया को बोली उसके माँ बाप कभी नहीं मानेंगे । और वह वापस उसे किसी और के बंधन में बांध देंगे। साहिल की माँ ने सोचा की उनसे बात करनी होगी। वहां दूसरी तरफ माँ बाप ने रिया को ढूंढने के लिए हर जगह पुलिस लगा दी। रिया के पिताजी अपनी इज़्ज़त की बहुत चिंता थी इसलिए उन्होंने हर जगह रिया की फोटो भेज दी और बोला कि इसे किसी ने किडनैप कर लिया है। वह यह बात जानते थे रिया की अपनी मर्ज़ी से भागी है। रिया इस बात से अनजान थी। एक दिन ऑफिस जा रही थी और पुलिस के लोगों रिया को गिरफ्तार करने की कोशिश की और थोड़ी दूरी पर जाकर पकड़ लिया।
रिया को कुछ समझ नहीं आ रहा था की उसको जीवन गिरफ्तार किया गया है।

