मुलाकात भाग-5
मुलाकात भाग-5
रिया गिरफ्तार हो गयी है इस बात से सब चौंक उठे रिया के पापा भी क्यूंकि उनके किसी भी आदमी के पास रिया नही थी।रिया के पापा को रोना भी आया कि में कैसा बाप हूँ अपनी बच्ची को नही सम्हल पाया. मैंने उसको दूर करना चाहा था साहिल पैर इस तरह नहीं। उन्हें अपनी गलती का पछतावा हो गया तह। पन्द्र बीस दिन बीत गए साहिल कुच खा नहीं पा रहा था वह भी दिन रात रिया हर जगह ढूंढ़ता रहा। उसने हार नहीं मानी थी रिया के पिता जी साहिल के ऐसी चीज़े देखकर खुश हो गए कि साहिल रिया से सच्चा प्रेम करता हैः।
साहिल और रिया के पिता जी साथ में ढूँढ़ने लगे। फिर एक दिन कॉल आया रिया के पिता के पास कोई बहार के जाने जिसमे उसने बोला की रिया और साहिल को साहिल को एक करदो और उनकी शादी होने दो।रिया के पिताजी मान गए उन्होंने कहा कि वह उसके सामने ही शादी करेंगे पर उसे अपनी बच्ची वापस मिले तब।रिया येह बात सुनकर खुश हुई की उसके पिताजी मान गए शादी को रिया येह साजिश साहिल और उसने अपने पिताजी को मिलाने के लिए की थी। क्यूंकि वह किसीको दोखा नहीं दे सकती थी। फिर अगले दिन जब वह सबके सामने खुश होकर आई सब चौंक उठे रिया की माँ रोने लगी।
उसके पिताजी शादी के लिए हाँ करदिया। रिया ने बताया कि येह की येह उसकी चाल थी वह अपने पिता और साहिल को मिलाना चाहती थी। अब वह खुश हो गयी और उन दोनों की शादी अगले महीने करदी गयी। पिता जी ने रिया से बहोत माफ़ी मांगी कि वह समझ नहीं पाए। अब वह दोनों खुशी से रहने लगे दोनों ने अपनी बचत से बिज़नेस करना शुरू करा।

