मीटिंग योर डॉक्टर
मीटिंग योर डॉक्टर
हम हमेशा स्वस्थ रहें, और हमारे मन मस्तिष्क में अच्छे विचार आये यही स्वास्थ्य की परिभाषा है !
एक स्वस्थ व्यक्ति वह है जो शारीरिक,मानसिक और सामाजिक रुप से स्वस्थ रहें ,और उसे किसी भी प्रकार का रोग नहीं हो! कहा भी गया है, पहला सुख निरोगी काया अर्थात निरोगी होना ही मानव का पहला सूख है! इसके लिए हमें स्वच्छता और सावधानियों का ध्यान रखना आवश्यक है! फल और सब्जियों, हाथों और आसपास की स्वच्छता ही हमें स्वस्थ रखती है, और शारीरिक व्यायाम हमारे स्वास्थ्य की कुंजी है !
आज हमारे देश में डायबिटीज, ब्लड प्रेशर एवं हार्ट अटैक जैसी बीमारियां सामान्य सी हो गई है,
दिनों दिन बढ़ती हुई बीमारी का कारण मुख्यतः अव्यवस्थित दिनचर्या, बेढंग देखभाल ,डॉक्टर को समय पर नहीं दिखाना है !
डॉक्टर हमारे स्वास्थ्य की जांच कर उचित परामर्श एवं इलाज करता है ,अतः हमें समय पर (बीमारी की आशंका पर) डॉक्टर से मिलकर गंभीर बीमारी होने से बचना चाहिए! हमारे डॉक्टर स्वच्छता व खानपान में बदलाव करके हमें उचित परामर्श देते हैं!
मैं भी एक डेंटिस्ट हूं ओर इसे हम 2 कहानियों के माध्यम से समझते हैं :-
कहानी:-1 सरल एक नौजवान युवक है और एक कंपनी में काम करता है ,अपने ऑफिस में फाइल वर्क की पोजीशन पर कार्यरत है !रोज उसकी उम्र की लड़कियां और नौजवान उससे फाइलों से संबंधित कार्य करवाते हैं, लेकिन एक समय बाद उसके सहयोगियों का उसके पास आना -जाना कम हो जाता है ,वजह पूछने पर बताते हैं कि, सरल के मुंह से दुर्गंध आती है और इसी वजह से उसकी सैलरी का हिस्सा भी काट लिया जाता है!
अपने मित्र के कहने पर वह डेंटिस्ट को दिखाने के लिए जाता है तो डेंटिस्ट उसके दांतो की सफाई (स्केलिंग) इलाज करके, उचित परामर्श देते हैं और रोजाना टूथपेस्ट से ब्रश करने की सलाह देते हैं ! सरल का इलाज कंप्लीट हो जाता है और सरल के कंपनी में कई दोस्त भी बन जाते हैं !
कहानी :-2 शुभ 6 साल का बच्चा है और तुतलाकर बोलता है, जब उसके परिजन एक समारोह में शुभ के साथ जाते हैं तो वहां पर भी वह तुतलाकर बोलता है, वहीं पास में खड़े डेंटिस्ट ने उसे देखकर, शुभ के परिजनों से अपने क्लीनिक पर मिलने को कहा और इलाज के लिए बुलाया! शुभ के परिजन ठीक समय पर डेंटिस्ट के घर पर पहुंच जाते हैं, डेंटिस्ट उसके दांतो का नाप लेता है और इलाज (क्लास्प) देता है ! ओर शुभ के परिजनों को आश्वस्त करता है कि उसका तुतलापन कम (समाप्त) हो जाएगा, लेकिन आप शुभ को इससे पहले डेंटिस्ट से इलाज लेते तो आसानी से इलाज संभव हो जाता!
इसलिए हमे रोग की आशंका होने पर समय पर डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए !
समय उठाता प्रश्न भी ,समय करें समाधान,
मति दूषित कर दे समय,समय सही दे ज्ञान!
