STORYMIRROR

Dr.Narendra kumar verma

Inspirational

3  

Dr.Narendra kumar verma

Inspirational

IPL एवम् घोषणाभरी गारंटी

IPL एवम् घोषणाभरी गारंटी

4 mins
25

पूरे देश में आईपीएल की धूम है, यह फिल्म इंडस्ट्री से भी ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल बन गया है, क्योंकि यथा बूम है, फेम है, मस्ती है और मनोरंजन के साथ पैसा है!

कई युवा ऐसे हैं जो घर का सामान बेच आईपीएल के दौरान ड्रीम इलेवन गेम को खेलने में रुचि ले रहे है. ऐसे कई टीम बनाकर पैसा कमाने के फैंटेसी एप है, जैसे MPL,DREAM 11, MY 11 CIRCLE जिन पर युवा पैसा भी लगा रहे है और मैच का रोमांच भी ले रहे हैं!जानकारी के मुताबिक ड्रीम 11 एक ऐसा गेम जिसमें एक बार लत लग गई तो पैसों की बरबादी तो है ही, समय और दिन रात का चैन भी खो जाता है!

कोई करोड़पति बना तो ढोल नगाड़े के साथ पूरे देश में हो हल्ला मचाया जाता है और इन्ही महानुभाव के मार्गदर्शन में हजारों लोग,युवा अपनी नींद, बिस्तर, चैन खो रहे है ! यह एक तरह का सट्टा बाजार ही है जो क्रिकेट के प्रचार को चार चांद लगा देता है और युवाओं के हाथ में चंदा!

क्रिकेट मनोरंजन से एक मार्केट की ओर बढ़ रहा है, जिसमे कई कंपनियों को लाभ है तो नुकसान भी है, लेकिन युवाओं का कौशल एवम प्रतिभा दाव पर लगे तो एक शेयर बाजार सा फील होता है, जिसमे एक प्रतिभा का कौशल बड़ता है तो दाम बढ़ जाता है, और कौशल घटता है तो दाम घट जाता है, खिलाड़ियों के प्रति प्रेम तो बड़ता है लेकिन क्रिकेट के अन्य प्रारूपों के प्रति निठुरता भी बढ़ती है!

क्रिकेट हमारे देश के लगभग हर नौजवान का पसंदीदा खेल है | काफी युवाओ का सपना होता है की क्रिकेटर बनना है | आईपीएल ने बहुत नए नए खिलाडियों को भी मौका दिया है जो की अच्छी बात है | IPL क्रिकेट का वह प्रारूप है जिसमे खिलाड़ी को अपने कौशल और प्रतिभा साबित करने का अलग माध्यम मिल जाता है, जिसे लोगो द्वारा भी पसंद किया जाने लगा है! इस IPL में रोमांच है, मस्ती है तो व्यर्थ का खर्च भी है!

आईपीएल में टीमें पानी की तरह पैसा बहाती है. इससे बीसीसीआई को अंधाधुंध कमाई तो होती है, ओर ढ़ाई महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट में जमकर खर्चा भी होता है! दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग आईपीएल का 22 मार्च 2024 से आगाज हो गया है. ये क्रिकेट, फुल ऑफ कलर्स, डांस, रोमांच, एक्शन और ग्लैमर का तड़का है. इस दौरान फॉरेनर्स प्लेयर्स दो महीने की फैमिली पिकनिक मनाने भी इंडिया आ जाते हैं और क्रिकेट रोमांच का लुत्फ उठाते हैं!

इस समय क्रिकेट के रोमांच में चौकों, छक्कों की बरसात है तो राजनीतिक पार्टियों की रस्सा कस्सी के रोमांच में जुमलो और योजनाओं की गारंटी की बरसात ! क्रिकेट में रोमांच है, मनोरंजन है तो पार्टियों के चुनाव में प्रतिस्पर्धा है, नेताओं की साख है! क्रिकेट के इस सत्र की ट्रॉफी जीतने से ज्यादा यह महत्वपूर्ण हो गया की संसद की बागडोर किसे मिले! क्रिकेट खर्च से कई गुना खर्च पार्टियां चुनाव में कर देती है, कई घोषणाएं पार्टियों द्वारा भी की जाती हैं लेकिन इस सत्र से योजनाओं की गारंटी पार्टियों द्वारा जनता को दी जा रही है जो संभवतः कभी पूरी भी हो सकती है! देश की संसद चलाने वाला स्वयं गारंटी है, जो सजग प्रशासन की गारंटी देता है, देश के स्वाभिमान की गारंटी देता है, देश के नागरिकों की सुरक्षा व उनके हितों की गारंटी देता है लेकिन वह भावी कर्तव्यनिष्ठ भारतीय होना चाहिए! भारतीय अपने आप में पूर्ण समर्पित, निष्ठावान,कर्तव्यनिष्ठ है जो देश के स्वाभिमान और लोकतांत्रिक मूल्यों का संरक्षण करने में समर्थ है!

पहले एक घोषणा पत्र पार्टियों द्वारा जनता के सम्मुख प्रस्तुत किया जाने लगा था , जिसमे वह सभी घोषणाएं की जाती थी जिसमे एक पार्टी अपनी सरकार बनने के बाद ईमानदारी से पूरा करेगी और अपनी योजनाओं को जनता के लिए लागू करने वाली होगी! पार्टियों की रैलियों में लोग लुभावन वादे जोर शोर से किए जाते है, जनता को आश्वस्त किया जाता है और युवाओं व लोगो का वोट बैंक तैयार किया जाता है! कोई भी पार्टी इससे नही चूकती है लेकिन सरकार बनने के बाद सारी ईमानदारी धरी रह जाती हैं, गारंटी पूरी नहीं होती है, घोषणाएं अधूरी रह जाती है, नागरिक अधिकार असुरक्षित रहते हैं!

यह वही घोषणाएं है जो एक खिलाड़ी IPL में अपनी टीम को जिताने के लिए करता है बस फर्क इतना होता है वह अपनी टीम के प्रति समर्पित होता है, ओर पार्टियां जनता के प्रति बेरुखी प्रदर्शित करती हैं!


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational