anuradha nazeer

Inspirational

5.0  

anuradha nazeer

Inspirational

महिलाओं

महिलाओं

1 min
251


आज महिलाओं का अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है।

दुनिया भर में महिला दिवस कोलाहल मनाया जा रहा है ।

इस साल की महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहा है ।

भारत में पुरुषों के साथ साथ महिला यह आगे बढ़ रही हैं ।

वह अपना काम खुद टाइप कर रही है ।

कला हो या बिज़नस सभी क्षेत्रों में भारतीय महिलाएं आगे बढ़ रही हैं ।

इसमें कोई शक नहीं ।

ऐसी ही भारतीय महिला है सावित्री जिंदल।

जो भारत की सबसे अमीर महिला है । उन्होंने बिजनेस सेक्टर में कामयाबी हासिल की है ।

Forbes पत्रिका के अनुसार सावित्री जिंदल दुनिया के सबसे अमीर लोगों में290 वेम स्थान पर है।

2019 मार्च साल तक अपनी कमाई 6.5 बिलीयन डॉलर।

भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में वह 14 वेम नंबर पर आती है

वह जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड की चेयरपर्सन है

जिंदल ग्रुप के फाउंडर उनके पति ओमप्रकाश जिंदल हैं उनके निधन के बाद वह कंपनी की चेयर पर्सन बनी।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational