मौत और जिंदगी का सवाल है
मौत और जिंदगी का सवाल है


कोरेना वायरस की महामारी को देखते हुए भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। कहने का सार ये है कि कोरेना महामारी से अंतराष्ट्रीय स्तर पर सब देश जूझ रहे है।एक जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य संगठन ने अब कोरोना वायरस को पैनडेमिक यानी महामारी घोषित कर दिया है।अब से पहले डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस को महामारी नहीं कहा था। महामारी उस बीमारी को कहा जाता है जो एक ही समय दुनिया के अलग-अलग देशों में ,लोगों में फैल रही हो.डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि वो अब कोरोना वायरस के लिए महामारी शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि वायरस को लेकर निष्क्रियता चिंताजनक है।देश पर जब संक्रमण आपदा का हमला हो तो निर्णय लेना आवश्यक एक दिन पूर्णतया घर से बाहर ना निकलने का संकल्प।ये संकल्प संक्रमणता तो काफी कम कर सकता है। 31 मार्च के अलावा आगे भी प्रतिबन्ध अवधि बढ़ाई जाना चाहिए क्यूंकि ये मौत और जिंदगी का सवाल है। सतर्कता ही हमारी सुरक्षा है।