Sanjay Verma

Others

2  

Sanjay Verma

Others

उतरता रंग

उतरता रंग

2 mins
176



उस मिश्रित आबादी वाले मौहल्ले में किसी संस्था द्धारा महिला सभा आयोजित हुई। सभा में अमीर-गरीब सभी महिलाओं को आमंत्रित किया गया था। सभा

शुरू होने से पहले एक अमीर महिला ने दीवाली के दिन महंगा बड़ा टीवी ख़रीदने की बात मौजूद महिलाओं को बताई। सभी ने उसकी बात सुनी, बधाई दी और मिठाई खिलाने को कहा। अमीर महिला ने अपनी अमीरी का बखान करते हुए सभी को घर आकर अपने महँगे टी.वी. पर कार्यक्रम देखने और मिठाई खाने आने का निमंत्रण दिया।

एक गरीब महिला ने एक दूसरी गरीब महिला की ओर संकेत करते हुए जवाब दिया, ‘‘बहनजी, हम लोग जरूर आयेंगी। इनके पतिदेव का एक बड़ी टी.वी.

प्रतियोगता के लिए सिलेक्शन हुआ है, उसका दीवाली के दिन प्रसारण होगा। साथ ही मेरे बच्चे का भी डांस प्रतियोगिता में सिलेक्शन हुआ है, उसका भी

प्रसारण उसी दिन होगा। दोनों का अगले दिन पुनः प्रसारण भी होगा। आप कहें तो हम दीवाली के दिन ही आ जाते हैं, आपको बधाई देने के साथ हम प्रसारण भी देख लेंगे।’’

‘‘हाँ, हाँ! आप सब ज़रूर आइए। देखिये तो हमने कितना सुन्दर टी.वी. खरीदा है। ऐसा टी.वी. मौहल्ले में किसी के पास नहीं होगा।’’ दीवाली वाले दिन सभी महिलाएँ उस अमीर महिला के घर बड़ा और महंगा टीवी देखने के लिए गई। जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ, गरीब महिला ख़ुशी और उत्साह से मानो अमीर बन गई। सब महिलाएँ उसे बधाइयाँ देने और उसके पति की तारीफ करने लगी। तारीफ व बधाइयों का यह दौर थमा भी नहीं कि बच्चे के डांस

का प्रसारण आरम्भ हो गया।

जहाँ पर टीवी की तारीफ होनी थी, वहाँ पर गरीब महिला के पति व बच्चे की तारीफ होने लगी। अमीर महिला की मिठाई और गरीब महिलाओं को बधाइयाँ, दीवाली के दिन यह अनूठा संयोग था।



Rate this content
Log in