माँ
माँ
सब कुछ याद है मुझे, याद है मुझे माँ के बगैर बिताया हुआ हर एक पल, याद है वह हर एक आंसू जो उसकी याद में बहे थे, याद है वो सिसकियां जो अंधेरे कमरे के किसी कोने में बैठकर निकली थी
हाँ, याद है मुझे अपने पिता की आखों में छुपी वो बेबसी, वो दर्द जो वो कभी बया न कर सके, बस, नहीं याद मुझे मां के साथ बिताया हर एक पल, नहीं याद मुझे उसकी गोद में मिलने वाला सुकून, हाँ कुछ नहीं याद मुझे नहीं याद मुझे, मां का दुलार, माँ की फटकार, नहीं याद उसे बेवजह तंग करना, नहीं याद- कब अंतिम बार उसने मुझे अपने सीने से लगाया था ?
हाँ, कुछ नहीं याद !
