Akansha Rupa chachra

Inspirational

4.7  

Akansha Rupa chachra

Inspirational

कुम्मा की बहादुरी

कुम्मा की बहादुरी

2 mins
247



सात वर्षीय कुम्मा गरीब वर्षीय परिवार मे रहती थी । माँ -बाप ,भाई,बहन और बूढी दादी।बापू जी गुजर बसर बहुत मुश्किल से करते माँ मेहनत मे कसर न छोडती थी। हर मौसम का खौफ पेट भरने की चिंता मे जिंदगी कट रही थी।अचानक एक दिन ऐसी घटना घटी जिसने परिवार के अस्तित्व को हिला कर रख दिया। कुम्मा की बहन की हालत इतनी खराब हो गई की उसके बचने की कोई उम्मीद नही बची थी। उसकी बहन को जो बीमारी हुई थी वो इतनी बडी थी कि उसको ठीक करने के लिए उनके पास पैसे नही थे।

"अरे!कुम्मा की माँ ••••हम किसी को मुँह दिखाने के काबिल नही रहेगे।"पिताजी ने रोते हुए कहा।

कुम्मा की दीदी ' दिशा ' मानसिक और शारीरिक पीड़ा से गुजर रही थी।घरेलू हिंसा की शिकार ,उसकी खुबसूरती ही उसकी बदकिस्मती बन गई।उसके बड़े पापा ने दिशा का शारीरिक शोषण कर डाला।दिशा की बडी माँ भगवान को प्यारी हो गई थी ।जब वह छ:महीने की थी। अक्सर उसे बडे पिता का स्पर्श असहनीय प्रतीत होता।उसकी दिल की बात सुनने वाला कोई न था।माँ को बताना चाहा पर कोई सुनने वाला नही था।कुम्मा पर पहाड टूट पडा जब उसने सुना कि उसकी दीदी के साथ घरेलू हिंसा शारीरिक शोषण का शिकार हुई । उसने माँ -बाप को रोते हुए देखा। कुम्मा ने आक्रोश मे आकर आँसू बहाते बहाते एकाएक भागते भागते पुलिस स्टेशन पहुँच कर सारी बात हाफते हाफते एक ही साँस मे बता डाली । 

पुलिस कुम्मा को लेकर घर आयी। उसकी दीदी को इन्साफ दिलाने के लिए कुम्मा के माता-पिता को समझाया कि समाज मे छिपी इस बुराई का अंत होना अति आवश्यक है।घरेलू हिंसा के धिनौने इस अपराध को छिपाना भी उससे बडा अपराध है।समाज से धिनौने अपराधो समाजिक बुराई का पर्दाफाश करना नागरिको का भी परम कर्तव्य होना चाहिए। 

कुम्मा ने इस अपराध का विरोध कर अपनी दीदी को इंसाफ दिलाया।हमारे समाज को शुद्ध स्वच्छ बनाने मे घरेलू हिंसा का विरोध करना अति आवश्यक है। इन बुराईयो को बढावा देना भी सामाजिक अपराध है।समाज को इन बुराईयो से मुक्त करना चाहिए। 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational