करम का फल
करम का फल
पहला दृश्य-----
साहिल,राहिल और जैन तीनों दोस्त थे।इनका काम था मासूम लड़कियों को अपनी झूठी मुहब्बत के जाल मे फ़साना।आज फिर इनके हाथ एक नया नम्बर लगा था।खुदा जाने इस बार किस लड़की की इज्जत दांव पर लगी थी या इन आवारा लड़कों के गुनाहों का घड़ा भर गया था।
दूसरा दृश्य-----
इधर जोया काफी दिनों से परीसान थी उसे अंजान नम्बरों से काल आरहें थे।जब उसने अपनी दोस्त माहिन को बताया तो उसने उसे एक मशवरा दिया और खुद भी उनका साथ दिया।
तीसरा दृश्य-----
अब उन तीनों लड़कों का हाल बुरा था।क्योंकि दुसरे लड़कें उन्हें लड़की जान रहे थे।
