STORYMIRROR

bisman idrees

Romance Tragedy Inspirational

3  

bisman idrees

Romance Tragedy Inspirational

कॉलेज स्टडी और प्यार

कॉलेज स्टडी और प्यार

13 mins
178

हमारी जिंदगी कई भाग होते हैं जिनमें हम बहुत सी चीजें सीखते हैं जैसे कि सबसे खूबसूरत भाग हमारे स्कूल के दिन जिनमें हम पढ़ना, मस्ती करना, और दोस्ती निभाना सीखते हैं।

मेरा मानना यह है कि हमारे सच्चे दोस्त स्कूल में ही बनते हैं।

फिर स्कूल के बाद आती है कॉलेज वाली लाइफ जिसमें हम दुनियादारी के बारे में सीखते हैं लोगों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए कौन अपना है और कौन पराया किस पर भरोसा करना चाहिए और किस पर नहीं यह सब हम कॉलेज में ही सीखते हैं। कॉलेज में सच्चे दोस्त बनना बहुत मुश्किल है लेकिन अगर कोई बनता है तो जी हमारी खुशकिस्मती होती है।

आपको लग रहा होगा कि मैं आज कॉलेज के बारे में क्यों बात कर रही हूं इसका उत्तर यह है कि आज जो मेरी स्टोरी है वह कॉलेज के ही बारे में है।

एक ऐसी लड़की जिसकी जिंदगी कॉलेज में बदल गई।

एक बार एक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कंपनी में एक लड़की काम किया करती थी वह लड़की सबसे अलग थी क्योंकि वह कभी किसी से बातें नहीं करती थी सिर्फ और सिर्फ अपना काम करती थी और घर चले जाती थी उसका ना कोई दोस्त और ना ही कोई दुश्मन था।

कई बार ऑफिस के लोग उसका मजाक नहीं उड़ाते थे लेकिन उसको उन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता था और वह अपने काम से काम रखती थी।

उसी के ऑफिस में एक लड़का यह सब देखता था और 1 दिन बड़ी हिम्मत जुटाकर उसने उस लड़की के पास जाकर उससे बात करने की कोशिश की लेकिन लड़की वहां से चुपचाप चले गई।

लेकिन लड़का बहुत बेचैन वह चुका था और एक दिन उसने उस लड़की को रोका और कहां: "मैं जानता हूं तुम बात नहीं करना चाहती लेकिन फिर भी मेरी एक बात सुनो मैं तुम्हारा ज्यादा समय नहीं लूंगा।"

लड़की ने बोला: "अच्छा ठीक है बोलो लेकिन सिर्फ थोड़ी देर के लिए।"

लड़के ने बोला: "मैं तुम्हें अक्सर देखता रहता हूं तुम कभी किसी से बात क्यों नहीं करती और यह लोग तुम्हारा इतना मजाक उड़ाते हैं तुम इनको जवाब क्यों नहीं देती।"

लड़की ने बोला: " जब जिंदगी आपका इतना मजाक बना चुकी हो तो इन छोटे-मोटे मजाक ह से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।"

लड़के ने बोला: "मैं कुछ समझा नहीं क्या तुम अच्छे से बता सकती हूं कि तुम क्या कहना चाहती हो?"

लड़की ने बोला: "ठीक है क्योंकि तुम मुझे बहुत पहले से जानते हो तू मैं तुम्हें अपनी कहानी बता देती हूं।"

यह कहानी है एक लड़की की जो एक छोटे से गांव से थी और स्कॉलरशिप के दम पर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ली थी उसने और वह बहुत खुश थी।

उसकी सिलेक्शन से उसके माता-पिता भी बहुत खुश थे और कॉलेज जाते समय उसके माता-पिता ने उसको सिर्फ एक बात ही बोली थी की: "बेटी तुम जा तो रही हो और तुम्हें जो कॉलेज में करना है करो मस्ती करो पढ़ाई करो दोस्त बनाओ लेकिन हर काम करते वक्त यह जरूर याद रखना कि तुम्हारे पीछे तुम्हारे माता-पिता भी है।"

फिर लड़की ने अपने माता पिता को कहां की: "आप फिकर ना कीजिए मैं आपका नाम रोशन करूंगी।"

उस लड़की ने पूछा की: "तुम किसी लड़की के बारे में बात कर रही हो।"

लड़की ने जवाब दिया: "सीरत नाम की एक लड़की जो कॉलेज गई थी जब बहुत से सपने लेकर लेकिन उसकी जिंदगी में ऐसे मोड़ आए की उसकी दुनिया ही बदल गई।"

यह कहानी है सीरत की जो गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में जब सिलेक्ट हुई थी तो बहुत खुश थी उसने बहुत से सपने सजाए हुए थे जिनको अब कॉलेज में वह पूरा करना चाहती थी।

सीरत के कॉलेज में दो ही अच्छे दोस्त बने थे एक का नाम था ट्विंकल और दूसरे का नाम था अभिमन्यु।

यह तीनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और हर काम साथ में ही कर किया करते थे इनकी दोस्ती पूरे कॉलेज में मशहूर थी और इनकी जिंदगी के सिंपल से फंडे थे दोस्ती को अच्छे से निभाना पढ़ाई करना और खूब मस्ती करना।

इन दोनों दोस्तों के अलावा भी सीरत को कॉलेज में एक लड़का बहुत अच्छा लगता था लेकिन उस लड़के की गर्लफ्रेंड थी फिर भी सीरत उसे पसंद करती थी।

अभिमन्यु सीरत को हमेशा बोलता था: " यारा तुझे उस लड़की में दिखता क्या है तू क्यों बार-बार उसी लड़के को देखती रहती है जो उसकी गर्लफ्रेंड है तो तू क्यों अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही है तुझे तो कोई भी लड़का मिल जाएगा।"

लेकिन सीरत हमेशा बोलती थी की: " यार अभी मैं एक तरफा प्यार में भी भरोसा करती हूं और मुझे फर्क नहीं पड़ता कि उसकी कोई गर्लफ्रेंड है या नहीं।"

लेकिन अभिमन्यु हमेशा उस लड़के के खिलाफ ही बोलता था और पूरी कोशिश करता था कि सीरत उससे दूर रहे। कभी-कभी सीरत सोचती थी की अभिमन्यु ऐसा क्यों करता है लेकिन फिर सोचती थी कि शायद अभिमन्यु को उसकी बहुत ज्यादा चिंता होती है तभी वह ऐसा करता है।

लेकिन ट्विंकल इसका उल्टा ही काम करती थी ट्विंकल हमेशा ही सीरत को कहती थी यार तुम दोनों की जोड़ी तो बहुत अच्छी लगेगी अगर उसकी गर्लफ्रेंड ना होती तो तू उसके साथ बहुत अच्छी लगती चल लेकिन कोई नहीं तू अपना एक तरफा प्यार ही जारी रख।

सीरत अक्सर सोचती थी की अभी और ट्विंकल की सोच में इतना क्यों फर्क है एक तरफ अभी नहीं चाहता था कि सीरत उसके बारे में कुछ भी सोचे और दूसरी तरफ निकल जाती थी की सीरत सिर्फ उसके बारे में ही सोच।

सिर्फ ट्विंकल और अभी एक साथ घूमने गए थे तब सीरत ने गलती से उस लड़के के बारे में बात की तो अभी को बहुत गुस्सा आ गया लेकिन सीरत और ट्विंकल ने उसे मना लिया और वह बहुत अच्छे से घूमने लग गए लेकिन अभी ने बोला: "यार सीरत मेरे सामने उसके बारे में बात मत किया कर मुझे वह लड़का एक नंबर का गुंडा लगता है तो तु उससे दूर रहे।"

1 दिन कॉलेज की एक पार्टी में जो वह तीनों गए तो अभी ने सीरत को अलग से बुलाया और कहा: " यार क्या तू कल मेरे साथ बाइक राइड पर चली गई?"

सीरत को लगा कि उसका बेस्ट फ्रेंड उसको बाइक राइड पर ले जाना चाहता है तो उसने तुरंत हां कर दी। लेकिन उसको क्या पता था कि यह बाइक राइड उसकी जिंदगी ही बदल देगी।

जब अभिमन्यु सीरत को लेने आय तू सीरत ने बोला: "यार अभी ट्विंकल नहीं आई क्या?"

अभिमन्यु ने बोला: "उसको घर पर कुछ काम था?"

फिर सीरत और अभिमन्यु घूमने चले गए सीरत बहुत खुश थी और हवा के मजे ले रही थी।

सीरत ने अभिमन्यु से कहा कि: "यार मुझे ऐसे बाइक राइड बहुत पसंद है और मैं हमेशा से ऐसे बाइक राइड में जाना चाहती थी।"

तब अभिमन्यु बोला की: "कोई बात नहीं आज तो बहुत सारा मजा करेगी।"

चलते चलते वह एक जगह पहुंचे जहां पर अभिमन्यु ने बाइक रोकी और उस जगह को देखकर सीरत हैरान हो गई।

उस जगह पर चारों तरफ मिली लगे हुए थे और जैसा सीरत हमेशा से चाहती थी कि जब उसको कोई प्रपोज करें तो एंट्री गेट पर फूलों की चादर हो वह आगे गई तो उसके सर पर गुलाब के फूलों की पंखुड़ी की बरसात होने लग गई और वह बहुत खुश हुई यह सब देख कर फिर अचानक से वहां अंधेरा हो गया और सीरत घबरा गए और सीरत ने बोला: "अभिमन्यु अगर यह मजाक है तो बिल्कुल अच्छा नहीं है तुम तो जानते हो ना मुझे अंधेरे से कितना डर लगता है तो लाइट ऑन करो।"

फिर वहां लाइट ऑन हुई और सिर्फ जैसे ही पीछे पड़ी तो उसने देखा कि अभिमन्यु घुटनों पर बैठा हुआ है एक प्यारी सी अंगूठी लेकर।

अभिमन्यु ने सीरत से कहा: "सीरत तुम जबसे कॉलेज आई हो उस दिन से मैं तुमसे प्यार करता हूं और हमेशा तुम्हारे साथ ही रहना चाहता हूं और मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लगता जब कोई और तुम्हारी तरफ देखता है क्या तुम मुझसे शादी करोगी?"

यह बातें सुनकर सीरत हैरान हो गई और अभिमन्यु से उसने कहा: "अभी देखो मैं तुम्हारी फीलिंग की कदर करती हूं लेकिन तुम तो जानते हो कि मैं हमेशा से किसी और को पसंद करती हूं और तुम्हें तो मैंने सिर्फ और सिर्फ अपना एक अच्छा दोस्त माना है इन सब चीजों के बारे में तो मैंने कभी सोचा भी नहीं था मुझे तुम प्लीज माफ कर दो लेकिन मैं तुम्हारा यह प्रपोजल एक्सेप्ट नहीं कर सकती।"

अभिमन्यु बहुत उदास हो गया लेकिन फिर भी मुस्कुरा कर कहा की: "चलो हम एक अच्छे दोस्त ही बनी रहते हैं।"

फिर वह दोनों घर चले गए।

अगले पेंटिंग करने अभिमन्यु से कहा कि: "यार तू तो सीरत को जानता ही है तो तूने उसको प्रपोज क्यों किया देख तेरी फीलिंग गलत नहीं थी लेकिन वह किसी और से प्यार करती है चल ठीक है भूल जाओ उसे और तेरी तो पूरी जिंदगी बची है तुझे तो कोई भी मिल जाएगी।"

लेकिन अभिमन्यु ने जवाब दिया कि: "देख यार ट्विंकल मैं सिर्फ और सिर्फ सीरत से ही प्यार करता हूं और करता रहूंगा मुझे किसी और लड़की में कोई दिलचस्पी नहीं है।"

यह सब सुनकर ट्विंकल को बहुत ही ज्यादा गुस्सा आने लगा और वह वहां से चले गई। 

ट्विंकल सूरत के पास गई और सीरत को बोलने लगी: "अच्छा किया कि तूने अभिमन्यु का प्रपोजल एक्सेप्ट नहीं किया लेकिन मुझे हैरानी तो इस बात की है कि जब वह जानता था कि तू किसी और को पसंद करती है फिर भी उसने ऐसा किया यार देखना अभिमन्यु कैसा है उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था।"

लेकिन सीरत ने बोला: "यार ऐसी बात नहीं है ट्विंकल एक्सप्रेस करना गलत नहीं है किसी से प्यार करना गलत नहीं है और अभी ने जो किया मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता वह मेरा बहुत अच्छा दोस्त है था और हमेशा रहेगा।"

इन दोनों की बातें सुनकर ट्विंकल का बहुत ही ज्यादा गुस्सा आया और वह सोचने लगते की यार यह कैसे हैं दोनों के दोनों एक दूसरे के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुनते और अभिमन्यु को क्या सिर्फ सीरत ही दिखती है।

कुछ दिन के लिए सब कुछ नॉर्मल हो गया और वह तीनों फिर से अच्छे से एक दूसरे के साथ रहने लग गए हंसना पढ़ना खेलना सब कुछ फिर से पहले जैसा हो गया।

लेकिन एक दिन पूरे कॉलेज में बात फैल गई कि सीरत और अभिमन्यु रिलेशन में है यह सब सुनकर सीरत हैरान रह गई और वह जानना चाहती थी कि यह सब किसने किया।

तुम वहां ट्विंकल आई और उसने सीरत को कहा कि: " वाह यार तूने तो बताया ही नहीं कि तूने उसे हां बोल दी। चलो अच्छा है मैं तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं।"

सीरत ने ट्विंकल से कहा: "यार ऐसा कुछ नहीं है मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया यह गलत न्यूज़ पता नहीं किसने कहलाती है ‌।"

ट्विंकल ने बोला: "क्या यार अभी हमारा इतना अच्छा दोस्त है और तेरा तो कब से बहुत अच्छा दोस्त रहा है फिर भी उसने तेरे साथ यह क्या किया?"

सीरत बोली: "यार मुझे तेरी बात समझ नहीं आई तू साफ-साफ बता बात क्या है।"

ट्विंकल बोली: "यार अब क्या ही बोलूं तुझे मुझे पता था तू उस लड़के को पसंद करती है इसीलिए मैंने उस लड़के के बारे में जानने की कोशिश की तब मुझे पता चला कि उसकी तो कोई गर्लफ्रेंड ही नहीं है यह सब तो अभिमन्यु ने तुझे उससे दूर रखने के लिए झूठ बोला था और जब अभिमन्यु को लगाओ कि वह लड़का भी तुझे पसंद करने लगा है तो उसने पूरे कॉलेज में यह झूठी खबर फैला दी कि तुम दोनों रिलेशन में हो ताकि वह लड़का तेरी तरफ देखे बिना।"

यह सब सुनकर सीरत हैरान रह गई और तुरंत अभिमन्यु के पास गई और उसे बोला कि: "मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि अभी तुम मेरे साथ ऐसा करोगे मैं तुमसे सिर्फ और सिर्फ नफरत करती हूं सिर्फ और सिर्फ नफरत।"

अभिमन्यु को समझ ही नहीं आया कि सीरत ऐसा क्यों बोल कर गई इससे पहले कि अभिमन्यु सीरत से जाकर पूछना कि उसने ऐसा क्यों बोला है वहां पर ट्विंकल आ गई और ट्विंकल ने अभिमन्यु से कहा कि: " सीरत का मुझे समझ नहीं आता उसके सीलिंग इतनी आउट ऑफ कंट्रोल कैसे हो गई वह तो काफी सॉन्ग लड़की थी फिर भी जिस लड़के को पसंद करती थी यह जानते हुए भी कि उसकी गर्लफ्रेंड है उसने जाकर उस लड़की को प्रपोज कर दिया और उस लड़की ने सीरत का बहुत मजाक उड़ाया लेकिन सिर को लगा कि यह सब उस लड़के ने इसलिए किया क्योंकि तूने उसे प्रपोज किया था।"

अभिमन्यु ने कहा: "यार साफ-साफ बता ना क्या कहना चाहती है।"

ट्विंकल बोली: "यार उस लड़के ने उसका बहुत मजाक उड़ाया और सीरत को लगा कि यह सब तेरी वजह से हुआ तभी उसने आकर तुझे यह बोला कि वह तुझ से नफरत करती है तभी बोलती थी सीरत को छोड़ दे तू भी ना उसके पीछे ऐसे ही पड़ा हुआ था तुझे और भी कहीं लड़कियां मिल जाएंगे भूल जा सीरत को।"

यह सब सुनकर अभिमन्यु बहुत ही गुस्से में आ गया और सीधे उस लड़के के पास चला गया और उसको बहुत मारना शुरू कर दिया।

यह सब देखकर ट्विंकल बहुत डर गई और उसने तुरंत सीरत को बुला लिया ट्विंकल और सीरत ने मिलकर अभिमन्यु को बहुत समझाने की कोशिश की और उसको रोकने की भी कोशिश कर रहे थे लेकिन गुस्सा अभिमन्यु के सर पर सवार था और अभिमन्यु ने उस लड़के को पीट-पीटकर पीट-पीटकर मार डाला।

वह लड़का तो मर गया लेकिन पुलिस आई और अभिमन्यु को जेल ले गई। अभिमन्यु को 6 साल की सजा हुई।

सीरत पुलिस स्टेशन आई अभिमन्यु से मिलने के लिए और उसने अभिमन्यु से पूछा: "तुमने ऐसा क्यों किया क्या तुम अपने गुस्से को काबू नहीं कर सकते थे पहले तुम मुझसे झूठ बोला उसके बाद अब उसको मार दिया क्या मिला तुम्हें यह करके?"

अभिमन्यु ने बोला: " मैं तुम्हें किसी और के साथ देख भी नहीं सकता था इसीलिए मुझे इतना गुस्सा आ गया कि मेरे हाथों से उसका कत्ल हो गया अब कुछ नहीं हो सकता सिर्फ तुम यहां से चली जाओ बस खुश रहना और मुझे याद करके रोने मतलब जाना।"

सीरत रोने लग गई और जब वह ट्विंकल से मिली तो उसके गले लग गई लेकिन ट्विंकल ने उसे दूर धकेला और कहा: "दफा हो जा यहां से गांव की लड़की।"

सीरत ने कहा: "यार तू तो जानती है ना इसमें मेरी कोई गलती नहीं है।"

ट्विंकल बोली: "चुप कर जा तुझे क्या लगता है मैं तुझ जैसी लड़की से दोस्ती करूंगी तुझे मैंने अपना दोस्त सिर्फ और सिर्फ अभिमन्यु की वजह से बनाया था क्योंकि अभिमन्यु को मैं पसंद करती थी और मुझे लगा कि तेरे साथ दोस्ती करने से वह मेरा हो जाएगा लेकिन तू हमेशा हम दोनों के बीच में आ जाती थी और आज तेरी वजह से अभिमन्यु को जेल हो गई तो यहां से दफा ही हो जा।"

यह सब सुनकर सिर्फ बहुत ही हैरान रह गई लेकिन क्योंकि उसको अपने माता पिता का सपना पूरा करना था तो वह कॉलेज जाती रही और सब के तारों के बीच भी उसने अपनी पढ़ाई पूरी की। लेकिन अपने ही दोस्तों से ऐसे धोखे मिलने के बाद उसके दिल में जो दर्द भरा हुआ था उस दर्द के आगे बाकी सारे के सारे दर्द फीके पड़ जाते थे इसीलिए अब सिर्फ को कोई फर्क नहीं पड़ता था की सीरत के बारे में कौन क्या कह रहा है इसीलिए सिर्फ सिर्फ और सिर्फ अपने बारे में ही ध्यान रखती है।

तब लड़का बोला: "अच्छा तो यह कारण है तुम्हारा हमेशा सब से दूर रहने का लेकिन सीरत क्या तुम जिंदगी को एक नया मौका नहीं देना चाहूंगी।"

सीरत ने बोला: "नहीं मैं अब कुछ भी नहीं करना चाहती मुझे सिर्फ और सिर्फ अपने काम से काम रखना पसंद है और अब प्लीज तुम और कोई सवाल मुझसे मत पूछो और यहां से चले जाओ वरना लोग सोचेंगे कि आज इस लड़की ने कैसे किसी से बात कर ली।"

उस लड़के ने सीरत से कोई सवाल य जवाब नहीं किया और वहां से चुपचाप चला गया।

वैसे कहते हैं कि पत्थर दिल वाले लोग रोते नहीं है लेकिन जब सिर्फ अपनी कहानी सुना रही थी वैसे तो दिखने में वह बहुत ही सख्त लग रही थी लेकिन उस लड़के के जाने के तुरंत बाद उसकी आंखों से आंसू आने शुरू हो गए तो कितना भी उसका दिल शक था लेकिन कहीं ना कहीं उसके दिल में आज भी बहुत दर्द छुपा हुआ था।

              कहानी समाप्त


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance