कहाँ से लाओगे झड़ी पानी का पानी
कहाँ से लाओगे झड़ी पानी का पानी
"कहाँ से लाओगे झड़ी पानी का पानी " राम प्यारी ने सवाल दाग़ दिया।
(उसे लग रहा था कि झड़ी पानी गाँव जी पकौड़े कोई खास होंगे जिसकी रेसिपि आज मस्त राम बताएगा)
"ऐसा है कि मेरी ऑन्टी रहती है देहरा दून मे, उनके पास चले जाते हैं दो दिन के लिए, उनको मिल लेंगे और झड़ी पानी तो एक घण्टे से भी कम लगता है वहाँ से, तो बैठ जा बाइक पे मेरे पीछे "
कह कर मस्त राम ने बाइक की सीट आगे कर दी,दोनो फुर्र हो गए तीन दिन के लिए।