Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win
Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win

Mukesh Modi

Inspirational

4.5  

Mukesh Modi

Inspirational

जीवन की सफलता

जीवन की सफलता

1 min
707


हर परिस्थिति आती हमें कुछ ना कुछ सिखाने

विघ्नों पर जीत दिलाकर अनुभवी मूरत बनाने


असफलता ही सफलता का आधार कहलाती

सफलता का स्वाद हमें असफलता ही चखाती


परिस्थितियां हमेशा सिखाने का अवसर लाती

हमारे अन्दर किसी गुण का विकास कर जाती


धन की क्षति होने पर मन में आए यही विचार

एक ना एक दिन मिट जाएगा ये सारा संसार


नजरों से जो दिखाई देता है वो सब होगा नष्ट

यही अभ्यास करें तो अन्त समय ना होगा कष्ट


देह का कोई सम्बन्धी यदि छोड़कर हमें जाए

नष्टोमोहा बनने का इरादा मजबूत होता जाए


हर परिस्थिति तुम्हें ज्ञान की धारणा कराएगी

अनुभवी बनाकर ऊपर की पंक्ति में ले जाएगी


राह में आने वाले पत्थर से दीवार नहीं बनाना

उन्नति का पुल बनाकर विघ्नों से पार हो जाना


परिस्थिति करवाती अन्तिम परीक्षा की तैयारी

पास करें हर परीक्षा को ऐसी स्थिति हो हमारी


हिम्मत और निश्चय को अपना औजार बनाओ

विघ्नजीत बनकर तुम सफलतामूर्त कहलाओ


संघर्ष भरे जीवन से तुम बिल्कुल ना घबराना

विजेता बनने के लिए खुद को मजबूत बनाना


जितनी परिस्थितियां हमारे जीवन में आएगी

तीव्र गति से हमें मंजिल की तरफ ले जाएगी


बाधाओं के आगे ना दिखाना कोई भी मजबूरी

उन्नति के लिए बाधाओं का आना बहुत जरूरी


स्वयं को बहादुर समझकर विघ्नों से टकराओ

सभी विघ्नों को मिटाते हुए आगे बढ़ते जाओ


अपना जीवन सबके लिए प्रेरणास्रोत बनाओ

सबको आगे बढ़ाते हुए जीवन सफल बनाओ!


Rate this content
Log in

More hindi story from Mukesh Modi

Similar hindi story from Inspirational