STORYMIRROR

Sapana Thombare

Romance

2.0  

Sapana Thombare

Romance

हमारी अधूरी कहानी

हमारी अधूरी कहानी

5 mins
341


एक अधूरी कहानी जो कभी पूरी ना हो सकी ना वो कभी पूरी होगी.

स्वरा और संस्कार ये दोनो बचपन से ही बहुत अच्छे दोस्त थे. साथ मे खेलना घुमना साथ - साथ ही छोटे से बडे हुए थे. कॉलेज मे पढने के लिए भी साथ-साथ जाते थे. हसी मजाक मे एक दूसरे को आय लव यू बोलते थे. तुमको पताही नही था कि एक दोनो एक दूसरे से कितना प्यार करते है स्वरा किसी और लडकी से बात करती है तो संस्कार को बिल्कुल अच्छा नही लगता था संस्कार किसी और लडकी से बात करता था तो स्वरा को बिल्कुल अच्छा नही लगता था इर्षा होती थी.

सराव संस्कार को एक दूसरे से बाते करना एक दूसरे के साथ वक्त बिताना बहोत अच्छा लगता था. स्वरा के घर वाले बहुत अच्छी है संस्कार की घरवाले भी बहुत अच्छे थे. स्वरा और संस्कार के पापा एक दूसरे की बिझनेस पार्टनर थे और एक दूसरे के बहोत करीब दोस्ती थे. उनके घर भी पास-पास थे. स्वरा और संस्कार के घरवाले रोज एक दूसरे के घर आना जाना रहता था. कभी खाना खाने कभी पार्टी करणे कभी चाय पीने जाते थे.

एक दिन स्वरा और संस्कार फिल्म देखने गये फिल्म का नाम था. 'हम प्यार के दिवाने' उस फिल्म मे हीरो हीरोइन एक दूसरे की बहुत अच्छे दोस्त थे. वैसे ही जैसे स्वरा स्वरा और संस्कार थे. उस फिल्म में भी दोस्ती से सुरुवात होती है अरुण दोन मे प्यार हो जाता है. उस दिन को देखकर स्वरा और संस्कार को लग्ने लगा हम भी बहुत अच्छे दोस्त है हम एक दूसरे को बहुत पसंद करते है. शायद हम एक दूसरे को प्यार बहुत करते है पर कभी एक दूसरे को जताया नही. फिल्म खत्म हो गयी. बाद मे स्वरा और संस्कार अपने अपने घर चले गये. रातभर एक दूसरे के बारे मे सोचते रहे फिर उनको अहसास हुआ. उनके के बीच मे दोस्ती से भी अधिक कुछ और है वो है प्यार फिर दूसरे दिन स्वरा और संस्कार एक दूसरे से मिले और एक दूसरे को देखते रहे. वो दोनो एक दूसरे से बात करने मे हिचकिचा रहे थे. दोनो के मन मे चल रहा था कि पहिली ओ बात करे पहिले ओ बात करे फिर संस्कार ने पहेल की और संस्कार बोला "स्वरा मुझे लगता है मै तुमसे बहुत प्यार करता हूँ हसी मजाक के खेलने कूदने मे कभी पता नही चला कि प्यार हो गया.।" स्वरा ने भी पलट के जवाब दिया. "संस्कार मैं भी तुमसे बहुत प्यार करती हु मुझे भी हसी मजाक खेल नही कुछ नही मे पता नही चला". दोनो ने एक दूसरे से प्यार का इजहार किया और एक दुसरी को गले लगा कर आय लव यु कहा फिर संस्कार ने स्वरा से कहाँ स्वरा मै तुमसे शादी करना चाहता हूँ. फिर स्वराने भी जवाब दिया. हाँ मै भी तुमसे शादी करना चाहती हो संस्कार फिर ऊन दोनो ने कहाँ हम दोनो अपने मम्मी-पप्पा से बात करते है. उनको बताते है कि हम एक दूसरे से बहुत प्यार करते है और शादी करना चाहते है

. फिर स्वरा और संस्कार ने अपने अपने मम्मी-पप्पा से बात की स्वरा की मम्मी पापा को संस्कार पहिले सही बहुत पसंद था. संस्कार के भी मम्मी पापा को स्वरा पसंद थी. दोनो की मम्मी पापा ने इस रिश्ते के लिए हा कर दी थी. दोनो के घर वाले बहुत खुश थे. स्वरा और संस्कार के मम्मी पापा ने शादी की तारीख निकाली थी. शादी को एक महिना ही बाकी रे गया था धूम धाम से शादी की तयारीया चल रही थी. शादी को दो तीन दिन ही बाकी थे. अचानक संस्कार को उसके पापा के काम से बहार जाना पडा शादी के एक दिन पहले संस्कार घर से निकला संस्कार बहुत खुश था की कल की और स्वरा की शादी होगी.  संस्कार गाडी चला रहा था. गाणे बी सून रहा था. स्वरा के बारे में सोच रहा था. अचानक सामने से एक दुसरी गाडी ने संस्कार की गाडी को टक्कर मारी और संस्कार की गाडी उलटी गिर पडी संस्कार को बहुत चोट आई गाडी पूरी तूट गयी. फिर उदर से एक दुसरी गाडी आई ऊस गाडी वाले आदमी ने संस्कार को खुनसे लतपत देखा ओ संस्कार को हस्पताल मे ले जा रहा था. रास्ते मी संस्कार की मौत हो गई. फिर उस आदमी ने संस्कार के पॉकेट से उसका फोन निकाल कर संस्कार के पापा को फोन किया और और बताया कि आप की लडकी का एक्सीडेंट हो गया और मै उसे हॉस्पिटल ले जा रहा था की रास्ते मी उसकी मौत हो गई. संस्कार के पापा को बहुत बडा सदमा लगा हो ये बात सुनकर चक्कर आ कर गिर पडे थोडी देर बाद उनको होष आया तो उन्होने उनके घर वालो को और स्वरा के घर वालो को बुला कर संस्कार के बारे मे बताया. स्वरा और संस्कार के परिवार वाले बहुत जोर जोर से रोने लगे सब एक दूसरे को समान मे लगी है स्वराग तो बिल्कुल बेजान हो गई थी. कुछ भी बोल रही रहती बस रोई जा रही थी और संस्कार संस्कार बोले जा रही थी. फिरी स्वरा और संस्कार की घरवाले उस जगा पर पहुचे जहाँ संस्कार उस आदमी के साथ उसके गाडी मे मरा पडा था. संस्कार की बॉडी को उसकी घरवाले घर ले आये और बाद में उसका का अंतिम संस्कार कर दिया.

जिस दिन स्वरा और संस्कार की शादी होने वाली थी. उसी दिन संस्कार का अंतिम संस्कार हो गया. ऊस मंडप मे शादी के बजाये अर्थी निकल गई और स्वरा संस्कार की शादी होते होते रहे गये स्वरा जैसे से पागल हो गई थी स्वरा किसीसे बात नही करती थी खाना नही खाती थी अकेले कमरेमे बंद रहती थी आखो से बाते करती थी. और बस रोती ही रहती थी.

स्वरा और संस्कार की कहानी का बहुत बुरा अंजाम हुआ एक दूसरे से इस तराह दुर हुवे की फिर कभी एक दूसरे से मिल नही सकते थे.

ऐसी थी स्वरा और संस्कार की अधुरी प्रेम कहानी

जो कभी पूरी ना हो सकी ना वो कभी पूरी होगी.

उनकी अधूरी कहानी............  


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance