हेलो मैडम (किडनैपर भाग 2)
हेलो मैडम (किडनैपर भाग 2)
ममता धर्मेश मेहता से पूछती हैं "सर अपने किडनैपर के कॉल की रिकॉर्डिंग तो की होगी।"
धर्मेश कहता है ,"हां हैं ना ,मेरे मोबाईल पर ऑटो रिकॉर्डिंग हैं ,अभी ट्रांसफर करता हूं,"!!
धर्मेश ट्रांसफर करते हैं ,ममता रिकॉर्डिंग सुनती हैं,वह दो तीन बार सुनने के बाद कहती है "ये फलक की आवाज रिकॉर्डेड है ,आपकी डायरेक्ट बात नही हुई ।!
धर्मेश चौकता है ,वह भी फिर से सुनता है ,उसमे पहले किडनैपर की आवाज है,वह कहता है "मिस्टर धर्मेश मेहता , आपको बेटी फलक हमारे कब्जे में हैं ,आप उसे सिंगल पीस में चाहते हैं तो पच्चीस करोड़ रूपए हमे देने होंगे ,लीजिए अपनी फलक से बात कीजिए।"
फलक की आवाज आती हैं"डैड प्लीज मुझे इनसे बचा लिजिए ये लोग बहुत डेंजर हैं प्लीज डैड ।"
किडनैपर कहता है "सुन लिया न अपनी फलक की आवाज ,हम बहुत दिन से इसके पीछे पड़े थे ,और सुनो ज्यादा होशियारी की तो आपकी फलक के सर दो गोली मारेंगे ज्यादा नही ,और फिर आप इसकी बॉडी लेकर जाना।"
धर्मेश कहते हैं "वो मेरी बेटी की ही आवाज हैं।"
ममता कहती है " आवाज आपकी बेटी की ही होगी पर लाइव नही है ये प्री रिकॉर्डेड है ,मतलब ये वॉइस रिकॉर्ड करके आपको सुनाया गया , आप ध्यान से सुनिए जब वह कहता है अपनी बेटी से बात करिए ,उसके बाद एक हल्का सा क्लिक साउंड ।!
धर्मेश फिर सुनता है तो उसे वह आवाज समझ आती ।
तभी उसे एक कॉल आता है वह उठाकर सुनता है और कहता है "हां हां कहां पर है , ओके ओके वही रुको मैं अभी कॉल करता हूं,"!!
धर्मेश ममता को देख कहता है "गाड़ी मिल गई है ,वह भी वहीं उसी जगह के पास हैं जहां से कॉल किया था।"
ममता कहती है "गाड़ी को कोई टच नही करेगा हम अभी चल रहे हैं वहां ,""!!!
धर्मेश कहता है "में भी चल रहा हूं साथ में ,मेरी गाड़ी में ही चलते हैं।"
तीनो एक घंटे में जगुआर गाड़ी के पास खड़े थे ,ममता गाड़ी को देखती है ,तो वह अच्छे तरीके से पार्क की गई थी ,वह पहले गाड़ी का वीडियो बनाती है ,फिर सुनील से कहती है "जरा इनके फिंगर प्रिंट्स लेने की कृपा करेंगे।"
सुनील कहता है "जी मैडम ,!!
वह अपने बैग से एक स्पेशल स्प्रे निकाल कर कार के हैंडल पर मारता है तो फिंगर प्रिंट दिखाई देने लगते हैं ,वह मोबाइल के स्कैनर से स्कैन करके लैब में भेज देता है ,उसपे कई फिंगर प्रिंट्स थे ,,!!!
ममता गाड़ी खुलवाती है ,और अंदर स्टेयरिंग का भी फिंगर प्रिंट निकलवाती है ,और उसके बाद वह वह गाड़ी को चेक करती है , गाड़ी में उसे कुछ भी संदेहास्पद नही लगता है , वह गाड़ी से उतरकर आस पास देखती है ,उसे कुछ कदमों के निशान दिखते हैं ,वह उनके भी फोटो लेती है ,वहां उसे दो अलग अलग जूतों के निशान दिखाई पड़ते हैं , एक थोड़ा छोटे जूतों के और एक बड़े जुतों के ,छोटा शायद फलक का होगा और दूसरा किडनैपर का ,*!!
ममता गाड़ी ले जाने का इशारा करतीं है तो धर्मेश का ड्राइवर उस गाड़ी को लेकर जाता है , !!
धर्मेश उसकी हर एक्टिविटीज को ध्यान से देख रहा है ,!!
ममता कहती है"चलिए सर दो मिनट के लिए फोन वाले के पास भी चलते हैं।"
वह लोग उस लोकेशन पर पहुंच कर आस पास नजर डालते हैं तो वहा दुकानें तो कई नजर आती है ,ममता धर्मेश को वही गाड़ी में रुकने का इशारा कर एक दुकान की ओर जाती है,वह एक दुकान के सामने पहुंच कर रुकती है और फिर उसके काउंटर पर जाकर पूछती है "भाई साहब ,आपके यहां से एक कॉल कर सकते हैं क्या।"
वह दुकान वाला उसकी और देखता है ,फिर कहता है "मैडम यहां पी सी ओ नही है ,वो सामने दिख रहा है ना राज कम्युनिकेशन वहा से कर सकती हैं।"
ममता राज कम्युनिकेशन में जाकर कहती है "मेरा फोन मिस हो गया है एक कॉल कर सकती हूं।"
वह कहता है "एक रुपिया पर मिनट लगेगा।"
ममता कहती है "ठीक है ,,"!!
वह उसे एक सादा नॉर्मल मोबाइल देता है फिर वह उस से थोड़ा दूर जाकर सुनील का नंबर लगाकर कहती है ,यहीं से फोन किया गया ।!
वह वापस उसे फोन देते हुए कहती हैं " तुम्हारे पास पी सी ओ चलाने का लाइसेंस है क्या।"
वह चौक कर उसे देखता है और कहता है"नही मैडम यह लाइसेंस की क्या जरूरत है "!!
ममता कहती है " अभी थोड़ी देर में जब पुलिस के डांस पड़ेंगे तब पता चलेगा।"
वह चौक कर ममता को देखता है फिर कहता है ,"मैडम यहां की पुलिस मेरी तरफ आंख उठा कर भी नही देख सकती है, डंडे की बात तो दूर की है ,आप शायद यहां नई है ,चुप चाप चले जाइए नही तो मेरे लोग आपको उठा ले जायेंगे।"
ममता कहती है ,"तभी किडनैपिंग का धंधा चलाते हो ,और फिरौती भी इसी नंबर से कॉल करके मंगवाते हो, "!!?
इस बार वह चौक कर ममता को देखता है और कहता है " क्या बकवास कर रही हैं मैडम हम लोग मेहनत से पैसा कमाते ।!
ममता कहती है "अभी तो मुझे उठाने की बात कर रहे थे ,और अब मेहनत की बात कर रहे हो ,ये तुम्हारा ही नंबर है ना इसी से कल किसी ने फिरौती के लिए कॉल किया था ,रात को दस बजे कुछ याद है कौन था ,या फिर पुलिस को बुलवा कर याद दिलवाऊं।"
वह कहता है "नही नही इसके लिए पुलिस को बुलाने की जरूरत नहीं है ,कल रात में एक लड़के ने लास्ट कॉल किया था , वह इस कोने में खड़ा होकर बात कर रहा था।"
ममता उस कोने की ओर जाती है तो वहां उसे सेम जूते के निशान दिखाई देते हैं जो उसने अभी गाड़ी के पास देखे थे ,क्योंकि वह कोने पर थोड़ा सड़क से नीचे उतर गया था ,,"!!
ममता सोच में पड़ जाती हैं , कि किडनैपर उसे कहां से किडनैप किया होगा ,और फिर वहां से इतनी दूर क्यों लाया ,ये काम वह अकेले तो कर नही सकता है ,या तो उसके साथ कोई और गाड़ी होगी।
ममता सबसे पहले ट्रैफिक इंस्पेक्टर को कॉल करके गाड़ी की फोटो नंबर के साथ भेजती है और उसे शहर से बाहर निकलने का टाइम पूछती है ,वह कहता एक घंटे का टाइम दो।"
ममता की आंखे चमकती है ,और उसके मुंह से सिटी बजने लगती हैं, !!
क्रमशः
