STORYMIRROR

Dr Padmavathi Pandyaram

Tragedy

4  

Dr Padmavathi Pandyaram

Tragedy

हार्ट स्कैन

हार्ट स्कैन

3 mins
368

"डॉक्टर !हार्ट स्कैन क्या ज़रूरी है ?”

वातानुकूलित कमरे में भी निशा पसीने से भीग गई । कल से अन्न का दाना मुँह में नहीं गया था ।सर चकरा रहा था ।टांगें काँप रही थी । लगा यह चमचमाती कृत्रिम छत सर पर गिर जाएगी । 

“देखिए मुन्ने का हार्ट स्कैन करवाना होगा ! तेज बुख़ार ह्रदय में तरल द्रव भर देता है । मैं लिखे देता हूँ ।एम्बुलेंस तैयार हैं ।आप चले जाइएगा ।चिंता न करें ।आगे जैसा बताया गया है किया जाएगा “।

“मुन्ना ठीक हो जाएगा न डॉक्टर? अभी तक तो ठीक ठाक ही था ।” निशा दहाड़ मार कर रोने लगी । 

“चुप रहो निशा , चुप रहो । डॉक्टर कह रहे हैं न तो बस चलो । सब ठीक होगा ।जल्दी “। वे दम्पति बुरी तरह से घबराए हुए थे ।

अविनाश ने डॉक्टर के हाथ से फाइल ली और स्ट्रेचर के पीछे भागने लगा ।राहुल तीन साल का था ।दो दिन पहले तेज बुखार आया था ।और वे दोनों उसे लेकर इस कॉर्पोरेट अस्पताल में इलाज के लिए आए थे ।रक्त परीक्षण में संक्रमण का स्तर कुछ बड़ा हुआ मिला और कॉरपोरेट उपचार शुरू ।आज अचानक सुबह हार्ट स्कैन का आदेश ।

एम्बुलेंस बाहर तैयार थी।दोनों मुन्ने को लेकर डॉक्टरों की एक टीम के साथ हार्ट इंस्टिट्यूट रवाना हो गये ।

डॉक्टर शर्मा अपने कैबिन में घुसे तो पाया डॉक्टर अरुण और डॉक्टर मिश्रा भी वहीं मौजूद थे ।

“क्या हुआ यार बच्चे को ?क्या हुआ “? 

“साधारण सा हाँ वायरल है और क्या होगा “।डॉ शर्मा ने कोट ढीला कर चाय की प्याली की ओर इशारा किया । 

“तो ये हार्ट स्कैन क्यों?डॉक्टर अरुण की आँखें आश्चर्य से फैल गई । 

“डॉ आप यहाँ नए हो । जान लो यहाँ के तौर तरीक़े नियम कायदे । यह प्रक्रिया इस अस्पताल में अनिवार्य है “।शर्मा के चेहरे पर मुस्कुराहट थी जो डॉ अरुण को परेशान कर रही थी ।

“क्यों? क्या औचित्य?” डॉ अरुण ने तीन कपों मे चाय डाली ।

“देखो समझाता हूँ भई । यहाँ मरीज जब आता है तो वह उन सब बीमारियों से भी आश्वस्त हो जाना चाहता है जो उसे कभी थी ही नहीं ।और उनकी संतुष्टि पर ही तो हमारा भविष्य टिका है ।समझे ? और डॉक्टर मिश्रा आपका केस कैसा है “।

“बिलकुल ठीक यार । एक दो दिन में डिस्चार्ज दे देंगे “।

“दस दिन हो गए यार अब तो छोड़ दो “। डॉ अरुण ने घूँट भरते कहा । 

“तुम भी न अरुण, घोड़ा घास से यारी करेगा तो खाएगा क्या “?

अरुण ने चश्मे पर चाय की भाप पोंछी और उनकी ओर देखा ।कमरे में जोर का ठहाका लगा जिसकी आवाज़ कॉरिडोर तक गूंज गई ।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy