ब्रांड
ब्रांड
हमे ब्रांड चाहिये ,
कोई एक कपड़े में खुश है।
हमे नाम चाहिये,
कोई नन्हे छोटु नाम मे खुश है।
हमे पिज्जा चाहिए
कोई बासी रोटी प्याज में खुश है
हमे ड्रेस चाहिये
कोई सिर्फ विद्या लेकर खुश है
हमे दिखावा चाहिये,
कोई बगैर देखे खुश है
हमे कार चाहिये,
कोई पैदल ही खुश है
हमे नया चश्मा चाहिये,
कोई अच्छे नजरिये में खुश है
हमे किताबो का नया सिर भण्डार चाहिये,
कोई उनको पढ़कर ही ख़ुश है
हमे घर चाहिये,
कोई खुले आसमान में खुश है।
हमे अलग कमरे चाहिये,
कोई माँ की गोदी में खुश है
हमे नए विचार चाहिये,
कोई अच्छे विचार में खुश है
हमे ब्रांड चाहिये ,
कोई एक कपड़े में खुश है।
