STORYMIRROR

Rakesh Soni

Abstract

4  

Rakesh Soni

Abstract

बॉयफ्रेंड

बॉयफ्रेंड

2 mins
173


अब जाकर अवनि की सहेलियों को सुकून हुआ, कब से पीछे पड़ी हुईं थी, तेरा कोई बॉयफ्रेंड क्यूँ नहीं है..? कितनी खूबसूरत है..? हजारों मरते होंगे तुझ पर.. ना जाने क्या क्या कह जाती थीं,, पर आज जब अवनि को कॉलेज से बाइक पर किसी के साथ जाते देखा तब लगा कि उसे कोई मिल गया... 

पर कौन..? अब अवनि की ख़ास सहेलियां थी इतनी आसानी से तो पीछा छोड़ती नहीं.. एक दिन देखा, दो दिन देखा चुपके से ताक झाँक भी की पर बाइक सवार के हेलमेट ने चेहरा देखने ही नहीं दिया.. कॉलेज भर में पूरे दोस्तों के बीच खबर फैल गई.. क्या -" अरे आजकल तो अवनि पता नहीं किसके साथ बाइक आने जाने लगी है..पता नहीं कौन खुशनसीब की लॉटरी लग गई.."

ख़बर फैली तो आग राहुल तक पहुँच गई, अब ये राहुल कौन..? अरे वही जो कॉलेज में अवनि का क्लासमेट है... अवनि को बहुत प्यार करता है.. पर.. "वन साइड लव"

अवनि की किसी सहेली ने बता दिया.. 

फिर क्या..? राहुल जी ने आव देखा ना ताव. अगले दिन अवनि के कॉलेज कैंपस में आते ही बाइक रोक ली और अवनि को अनाब सनाब कहने लगा..ईर्ष्या की आग में बाइक सवार जो हेलमेट पहने था उसे भी नहीं छोड़ा.. ज्यों ही राहुल ने बाइक सवार को बुरा भला कहने की कोशिश की अवनि ने एक जोरदार थप्पड़ राहुल को दे मारा.. 

भीड़ जमा हो गई पब्लिक मनोरंजन.. !

आगे क्या होगा अब.. एक सस्पेंस बाइक सवार कौन है..? खूबसूरत लड़की अवनि उसका ये बॉयफ्रेंड कैसा है..? एक जिज्ञासा सबके मन में खलबली मचा रही थी..कुछ लड़कियों के कलेजे को ठंडक क्यूंकि वो अवनि की खूबसूरती से जलती जो थीं... लेकिन थप्पड़ की गूंज ने सन्नाटा कर दिया.. 

अवनि ने बाइक सवार का हेलमेट उतार दिया... और कहा... 

"देखो... देखो सब मेरा बॉयफ्रेंड.. देखो.. "

सबकी आँखें फटी की फटी रह गईं.. क्यूंकि बाइक सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति था.."तुरंत अवनि ने गर्व से कहा-"ये मेरे पापा हैं..!!" मेरे पापा मतलब मेरे सब कुछ.. !दुनिया में मेरे पापा से अच्छा और सच्चा कोई बॉयफ्रेंड नहीं मेरा...जो अपनी बेटी के लिये उसका बॉयफ्रेंड बनकर इस उम्र में भी हर शर्म को दरकिनार कर बाइक में मुझे कॉलेज छोड़ने और लेने आते हैं.."


तमाशबीनों के सर शर्म से झुके रह गये..पिता जी बाइक ले चले गये और अवनि अपनी क्लास में.. !


Rate this content
Log in

More hindi story from Rakesh Soni

Similar hindi story from Abstract