STORYMIRROR

Dr Narendra Kumar Patel

Tragedy Others

2  

Dr Narendra Kumar Patel

Tragedy Others

भीगी भागी लड़की

भीगी भागी लड़की

1 min
234

गले में गमछा टांगें राजू अपनी मस्ती में जैसे ही कालेज में प्रवेश किया अन्य लड़के- लड़कियों ने घेर लिया सभी उसपर भद्दे-भद्दे टिप्पणियां करने लगे, किसी ने पागल कहा किसी ने भिखारी। लेकिन राजू ने किसी को कोई जवाब दिए बगैर अपने क्लास रुम में जाकर सबसे पीछे की सीट पर बैठ गया। उसे डर था की आगे बैठने पर लोग उसे प्रताड़ित करेंगे। उसके पैर में चप्पल न होना और गले में गमछा अन्य विद्यार्थियों को वह किसी दूसरे ग्रह का प्राणी नज़र आ रहा था, यही वजह थी की उसपर भद्दे टिप्पणी हुए। लेकिन यह सब उसके लिए कोई नया नहीं था। बस कालेज नया था। उसके साथी नये हैं। तभी झमाझम गरज और तड़क के साथ बारिश शुरू हो गई सभी लड़के-लड़कियां कक्ष में प्रवेश कर गये तभी एक लड़की पूर्णतः भीगी-भागी जीन्स और टी-शर्ट में कमरे में प्रवेश करती है। अब कमरे में उपस्थित कुछ लड़कों की घूरती निगाहें ने उसे इतना शर्मिंदा कर दिया की आज उसे जीन्स और टी-शर्ट पहनना गलती महसूस होने लगी। वह मुड़कर कमरे से निकलने ही वाली थी कि राजू ने अपना गमछा उसे पकड़ाते हुए कहा प्लीज अभी आपको इसकी जरूरत है, कल मुझे वापस कर दीजियेगा।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy