STORYMIRROR

बड़ा आदमी

बड़ा आदमी

1 min
1.8K


एक बच्चा युँ ही कोई दस साल का टॉम एण्ड जेरी देख रहा था। पिता ने देखा तो डाँट लगाई और कहा -" बड़े होकर क्या कार्टून बनोगे? ये क्या देख रहे हो? धोनी या राहुल गाँधी जैसे बड़े बनना है तुम्हें..!" इतने में मम्मी आई और बोली "नहीं वो तो डी आई डी में जाएगा, राघव जुयाल जैसा बनेगा या शाहरूख की तरह नाम कमायेगा।" बच्चा उनकी बात सुनकर सोचने लगा स्कूल में मास्टर जी कहते हैं 'देश भक्त बनो, देश के अच्छे नागरिक बनो। वे बड़े आदमी नहीं होते?'


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Children