STORYMIRROR

Shreeya Dhapola

Drama

3  

Shreeya Dhapola

Drama

बाहरी सुंदरता या गुण ?

बाहरी सुंदरता या गुण ?

1 min
543

एक साल से खुद को इन चार दीवारों में बंद कर रखा था नेहा ने, क्योंकि उस हादसे के बाद वो लोग तो दूर आइने में भी अपनी शक्ल नहीं देख पा रही थी।

उस एक पल सब बदल गया था उसके लिए, उसका चेहरा भी। तेज़ाब ने बाहर ही नहीं अंदर से भी तोड़ दिया था उसे मगर आज जब दरवाज़े पर दस्तक हुई वो खुद को रोक नहीं पाई, दरवाज़े पर बिट्टू था।

दीदी दीदी दरवाज़ा खोलो ना आज होली है और मैं कितने दिनों बाद हॉस्टल से वापस आया हूं। मैं अपनी फेवरेट दीदी के बिना ये होली नहीं मनाना चाहता। 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama