STORYMIRROR

Krunal Bhoi

Horror

2  

Krunal Bhoi

Horror

अंतिम स्टेशन

अंतिम स्टेशन

2 mins
40

 बहुत पुराना एक रेलवे स्टेशन था उस स्टेशन के कुछ डरावने किस्से सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। एक बार उस स्टेशन पर एक ट्रेन आती है जो कि उस ट्रेन का अंतिम स्टेशन था। लेकिन जब वो ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन में से कोई यात्री उतरा नहीं सभी अपनी सीट पर ही बैठें रहे ओर ट्रेन फिर से चल पड़ी।

 एक बार रुक्मिणी नाम की एक नई कडंक्टर ने उस ट्रेन पर काम शुरू किया। वो ट्रेन के एक कंपार्टमेंट में जाती है और यात्रीयो से बातचीत करती है। लेकिन जब वह अंतिम कंपार्टमेंट में जाती है तो उसके साथ एक अजीब ओर डरावनी घटना घटती है।

 उसने देखा कि उस डिब्बे में एक ही यात्री बैठा था रुक्मिणी ने उसे आवाज दी लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। फिर रुक्मिणी उसके पास जाके देखती है। उसने देखा कि वो यात्री मर चुका है।

रुक्मिणी ने ट्रेन को रोका और पुलिस को बुलाया। उसके बाद जो हुआ उसे देखकर रुक्मिणी के पैरो तले से जमीन खिसक जाती हैं। पुलिस ने ट्रेन की जांच की तो उसमें कोई यात्री नहीं था। पूरी ट्रेन खाली थी । सभी यात्री गायब हो चुके थे । 

उसके बाद से रुक्मिणी ने ट्रेन पर काम करना छोड़ दिया। वो ट्रेन अभी भी उसी स्टेशन पर खड़ी है और लोग कहते है कि अगर कोई उस ट्रेन पर चढ़ता है तो कभी नहीं उतरता। उस ट्रेन में से लोग कैसे गायब हो जाते है ये आजतक किसी को नहीं पता।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Horror