STORYMIRROR

Shruti Sharma

Drama Romance

3  

Shruti Sharma

Drama Romance

अधूरा इश्क़ 5

अधूरा इश्क़ 5

6 mins
210


"समर तुम!!", अदा के मुंह से हैरानी और गुस्से से निकला!

"स्वीटहार्ट,,,।", सामने खड़े समर ने रुआंसी सी आवाज़ में कहा। 


उस रोड पर गाडियों की आवाजाही कम थी, ऐसे में अचानक से समर का उसका सामने आ जाना कोई इत्तफाक नहीं था। 

"मैं तुम्हारी स्वीटहार्ट नहीं हूं!" अदा ने दांत पीसते हुए कहा ,"चले जाओ यहां से।"

"प्लीज एक बार मेरी बात सुन लो!", समर में रिक्वेस्ट करते हुए कहा।

"हमारे बीच सब खत्म हो चुका है समझे तुम!", अदा उससे दूर जाते हुए बोली वो अपने कार के तरफ बढ़ी लेकिन उससे पहले समर ने उसकी कलाई पकड़ ली। "बट आई स्टिल लव यू!", समर ने कहा।

अदा कोईसीन नहीं करना चाहती थी इसलिए उसने थोड़ा कड़क मगर धीरे आवाज में कहा," प्लीज गो अवे मैं तुमसे कोई बहस नहीं करना चाहती हूं!", ये कहते हुए उसके आंख से आँसू निकल आए!

"डार्लिंग बस एक बार,!", समर ने कहना चाहा।

"शट द .. अप, मैंने अपने रिलेशन पर बहुत बार ट्रस्ट किया हैं, अब नहीं!", अदा ने गुस्से और बेबसी के मिले जुले भाव से कहा। 


उसने अपनी आंखें बंद की , उसके जहन में वो पल घूमने लगा जब, अदा एक बार में थी और उसके सामने समर दूसरी लड़की के साथ बहुत नजदीक था, इतना की ,,,,!

अदा ने झट से आंख खोला और उसको खुद से दूर करते हुए बोली, "चले जाओ यहां से, चले जाओ,!"ये बोलते बोलते वो खुद को कंट्रोल नही कर पाई और वोही बैठ गई, और सर छिपा के रोने लगी और एक ही बात बोले जा रही थी,"क्यूं आए,,, हो चले जाओ,,,।"


"अदा,,, अदा,,,, हनी,,,!", अदा के कानो में जैसे ही ये आवाज पड़ी उसने झट से अपना सर उठाया तो उसके पास पार्थ बैठा था, वो बिना देर किए उसके गले लग गई और रोने लगी।

"क्या हुआ हनी,,, तुम ठीक तो हो!", पार्थ न उसका सर सहलाते हुए कहा।

"वो वापिस क्यूं आया इतने दिनो बाद!", अदा रोते हुए बोली।

"कौन !!??आया अदा बताओ !", पार्थ ने उससे पूछने की कोशिश की पर उसका रोना बंद नहीं हो रहा था।

पार्थ उसको सहलाते रहा, और उसको कंफर्ट करने की कोशिश कर रहा था। तभी उसकी नजर पेड़ के साइड खड़े इंसान पर पड़ी, और उसको देखते ही उसके आंख आग के तरह जलने लगे!

उसने अदा को धीरे से दूर किया और उसके आँसू पोंछे, "क्या हुआ अदा!",पार्थ ने कहा।

अदा ने पार्थ के आंखों में देखा पर कुछ नहीं बोली, उसने अदा को कार में बैठाया और खुद ड्राइविंग सीट पर बैठ गया।

पार्थ ने अदा का हाथ पकड़ा और स्ट्रेयरिंग पर रख लिया, उसका रोना बंद हो गया था फिर भी वो कुछ बोल नहीं रही थी, पार्थ ने गाड़ी घुमाई और पास के रेस्टोरेंट के तरफ अपनी रफ्तार बढ़ा ली।

जितना वो अदा को अपनी सॉफ्टनेस दिखा रहा था उतना ही उसका आदमी पर उसका खून खौल रहा था।

वो कौन था क्या था ये पता लगाने या उसको उठवाने में शायद ही उसको वक्त लगे।

"अदा के आंखो में जिसके वजह से भी आसू आए उसको मैं खून के आंसू रुलवाऊंगा एंड आई मीन इट !", पार्थ ने मन मन में कहा। 


अदा को वो इस हालत में घर नहीं ले जा सकता था, इसीलिए पास के कॉन्टिनेंटल रेस्टोरेंट में ले गया, वहाँ उनकी लॉबी प्राइवेट थी, वहाँ उन दोनों के अलावा कोई नहीं था! 


उसने जितना हो सके उतना ही अदा को अपने करीब बैठाया, और हाथ पकड़ के प्यार से बोला,"यू ट्रस्ट मि राइट!"

अदा ने हाँ में सर हिलाया," तो बताओ क्या हुआ था!", पार्थ ने कहा।

"वो वापिस आया था,,!", अदा ने थरथराती आवाज में कहा।

"समर?", पार्थ ने कहा।

"हम्मम!", अदा ने कहा।

पार्थ की आंखें हैरानी से चौड़ी हो गई, उसने कुछ नहीं कहा, बस अदा के सर हिलाया। 


"सम टाइम्स टू फॉरगेट लव, अ स्ट्रॉन्ग लव इज रिक्वायर्ड एंड आई विल गिव यू ऑल ऑफ माय लव, दैट यू विल ओनली थिंक अबाउट मि!", पार्थ ने अदा से आगे कुछ नहीं कहा बस गले से लगा लिया।

"आईएम सॉरी!", अदा ने कहा।

"नो सॉरी वॉरी ओके!", पार्थ ने धीरे से उसको दूर करके फोरहेड पर किस करते हुए कहा।

"लेकिन तुम्हारा प्रोजेक्ट मेरी वजह से!", अदा ने कहना चाहा पर पार्थ ने उसके होंठों पर अपनी उंगली रख ली।

"शश्श,,तुम्हारी वजह से नहीं, वो प्रोजेक्ट कुछ वजह पोस्टपोन हो गया है!", पार्थ ने कहा।

"तो तुम वहाँ कैसे??!!", अदा ने कहा।

"तुम फोन नहीं पिक कर रही थी तो ...”,पार्थ ने कहा। 


अदा को याद आया की वो अपना फोन कार के अंदर ही भूल गई थीं, उसने अपनी वॉच देखा जिसमे लाइव ट्रेसिंग सिस्टम था।

"तो मैंने कैब लिया, और सीधा तुम्हारे पास!", पार्थ ने आगे आगे कहा। 


अदा ने कहा,"पार्थ, कभी कभी लगता है, आई डोंट डिजर्व योर लव।", ये कहते कहते अदा के का गला भर आया।

"यू डू, यू डिजर्व एवरी सेकंड ऑफ माइन!", पार्थ ने उसके गाल को प्यार से छू के कहा।

"बट जितना तुम मेरे को प्यार देते हो, मैं नही दे पाती!", अदा ने कहा।

"अदा, मैने तुमसे इसीलिए प्यार नहीं किया ताकि तुम उसे रिटर्न करो, एंड बिलीव मि, अगर तुम कभी मेरा प्रपोजल एक्सेप्ट नहीं करती तोभी मै तुमसे इतना ही प्यार करता!",पार्थ ने कहा।

अदा के आंखो में आसू भर आए और उसने पार्थ को ज़ोर से हग कर लिया,"मेरे लिए तुम काफी हो।", अदा ने कह।

"ऑफ कोर्स बेब्स, किसी और ने तुम्हें देखा तो उसके आंखे नोच कर गोटिया न खेल लू।", पार्थ ने कहा!

पार्थ अदा का माइंड डायवर्ट करने के लिए इधर उधर की बातें करना शुरू कर दी, और क्योंकि डिनर का टाइम हो चूका था इसीलिए उसने कुछ खाने को ऑर्डर किया, दोनो ने साथ डिनर किया।

पार्थ की उटपटांग बातों से अदा का मूड पहले से बहुत बेहतर हो चुका था।लेकिन पार्थ भले ही बहुत नॉर्मल बातें कर रहा था लेकिन वो भूला नहीं था, और वो जितना अदा के सामने सॉफ्ट था उतना ही कड़क बाहर की दुनिया के लिए।


अदा के साथ जब पार्थ अनु के कॉलेज जहां उसका मैच हो रहा था, उनको बस अनु को पिक अप ही करना था क्योंकि मैच वो अलरेडी खेल के जीत चुकी थी। 


जब पार्थ उसको लेने पहुंचा तो जितनी वो हैरान हुई उतनी ही खुशी से उछलने लगी, उसने बड़े भाव के साथ अपने दोस्तो को पार्थ से मिलवाया, और इस बीच वो भूल चुकी थीं की वहा अदा भी खड़ी है, जो कबसे उसको ही देखे घूरे जा रही थी।

पार्थ से मिलकर हर कोई उससे एक नजर में ही इंप्रेस हो जाता था, इतने में अनु के पीछे से अदा ने उसके कंधे पर हाथ रखा और झूठी हँसी हँसते हुए बोला, "मैं भी इधर।"

अदा के जलने के अदा पर पार्थ फ्लैट हो गया और उसने उसके कमर को पकड़ कर अपने तरफ खींचा और कहा,"ये है मेरी साली साहिबा की बहन, यानी मेरी पत्नी अदा!"

अदा से मानो वहा कई सारी लड़कियां जल रही थी, लेकिन अदा की खूबसूरती भी कम नहीं थी, उसका फैशन स्टाइल अपने आप में बहुत यूनिक था। सबने उन परफेक्ट कपल को कंग्राटुलेट किया। 


तीनों को घर पहुंचते पहुंचते काफी रात हो चुकी थी! इधर सबके सोते ही! पार्थ ने अनु से सिक्रेटली कार की चाबी मांगी और किसी न बताने का बोल के बाहर चला गया, वो ही कुछ देर पहले का गुस्सा लिए वो कार ड्राइव कर रहा था। 


(क्रमश:)


लाइक कमेंट एंड फॉलो 

अच्छे रिस्पांस मिल तो जल्द ही दूसरी कहानी भी यही लिखेंगे




Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama