STORYMIRROR

Asha Jaisinghani

Romance

3  

Asha Jaisinghani

Romance

आओ दोस्त बन जायें

आओ दोस्त बन जायें

2 mins
353

लोकेश- नेहा तुम समझ क्ँयू नहीं रही हो ?अब हम दोनों शादीशुदा है।

नेहा-  मैं तुम्हारा पहला प्यार हूँ।और पहला प्यार कोई कैसे भूल सकता है ?

मैं तुम्हारे लिए सब कुछ छोड़ने के लिए तैयार हूँ यँहा तक की अपने बच्चे भी !

लोकेश- उस वक्त इतनी हिम्मत दिखाती तो आज हम साथ होते।

उस वक्त क्यूँ चुप रही जब तूम्हारे पापा मम्मी से तुम्हारा हाथौ माँगने आया था तुम्हारे पापा ने मेरी गरीबी पर ताने सुनाएं और जलील किया ?

लोकेश- अब मैं अपनी फैमिली के साथ खुश हूं।

नेहा- और मैं, मैं तुमको नहीं भूल पा रही हूं demid

लोकेश  भूलने की जरूरत ही नहीं, हम दोनो फ्रेंडस बन जाते हैं। 

नेहा- मुझे तुम ही चाहिए बस

गाना

लोकेश-  अगर मिलकर जुदा होते

जुदा होकर के मिल जाते

कसम से बात रह जाती

कसम से बात बन जाती

लोकेश- जो चाहे हम नसीबां से- 2

जरूरी नहीं कि मिल जाए

बात- इतनी सी है अब

तुम किसी के हो 

हम किसी के है

अगर –

लोकेश- वो पुरानी बात

पुरानी ही रहेगी

जो मिला है आज

सच यही है यार

आओ बन जाए

दो पुरानी सहेलियां

अगर मिलकर –

नेहा एक लड़का और ए लड़की कभी फ्रेंड नही हो सकते ।

लोकेश- क्यूँ नहीं हो सकते ? जब रणबीर और दीपिका फ्रेंडस हो सकते हैं, सलमान और कटरीना फ्रेंडस हो सकते हैं तो हम क्यूँ नहीं ?

अचानक नेहा मुस्कराती है कहती है (दिल पे हाथ रखकर, गर्दन झुकाकर) आज से हम फ्रेंडस, फिर रुककर कहती है आज से हम वो पुरानी सहेलियाँ।

फिर दोनों हँसते हैं। 

नेहा गातीं है

जो होना था हो गया

जो मिलना था, मिल गया

अब है यही बेहतर

लौट जाये हम

अपनी अपनी दुनिया में ला ला ला

लोकेश- आ हा हा आ।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance