आजादी
आजादी
हाय ! ये कैसी है मेरी आजादी ?
सारा दिन किचन में रहने की आजादी !
सारा दिन सबकी आवाभगत करने की आजादी,
मेहमानों के सामने सलीके से पेश आने की आजादी !
हाय ! ये कैसी है मेरी आजादी ?
एक हाथ लम्बा घूंघट करने की आजादी,
अकेले बच्चों को संभालने की आजादी,
किसी भी काम में देरी न करने की आजादी !
हाय ! ये कैसी है मेरी आजादी ?
बिना पूछे किसी काम को ना करने की आजादी,
सोच समझकर बोलने की आजादी,
अपना मन मार कर जीने की आजादी !
हाय ! ये कैसी है मेरी आजादी ?
छोटा हो या बड़ा सबको भैया दीदी कहने की आजादी,
सबसे पहले सोकर उठने की आजादी,
सबसे बाद में सोने की आजादी !
हाय ! ये कैसी है मेरी आजादी ?
समय पर सारे काम करने की आजादी,
सबके कपड़े धोने की आजादी,
सबकी जरूरतों का सामान हाथ में पकड़ाने की आजादी !
हाय ! यह कैसी है मेरी आजादी……… ?
कहने को घर मेरा है,
फिर भी किसी काम को, अपने मन से ना करने की आजादी,
सबकी सही और गलत बातें सुनने की आजादी,
सारा दिन करने के बाद भी , तुम करती ही क्या हो सुनने की आजादी !
हाय ! ये कैसी है मेरी आजादी !
मां ने कहा तुम्हें पराए घर जाना है,
सास ने कहा पराए घर से आई हो,
पति ने कहा इस घर में रहना है, तो चुपचाप रहो,
ननद ने कहा इस घर पर मेरा भी अधिकार है,
मैं किससे कहूं ?
यह घर मेरा भी है, इससे मुझे प्यार है !
कहां मैं बना लूं अपना आशियाना,
जहां न हो किसी का टोकना,
जहां मेरे सपनों को मिले आजादी,
जहां मुझको मिले आजादी,
जिसे मैं गर्व से कहूं, हां ऐसी है मेरी आजादी !
