ज़िन्दगी
ज़िन्दगी
दर्द ऐसी चीज़ है,
जो ज़ख्म कोई भरवाती है,
क्यूकि बिना दर्द परिश्रम के,
ज़िन्दगी सीख बिना रह जाती है।
सीख ऐसी चीज़ है,
जो इन्सान को अपने मंज़िल तक पहुँचाती है,
मंज़िल तक पाहुचाने के लिए,
मुश्किल सफ़र के लिए तैयार कराती है।
तैयारी ऐसी चीज़ है,
जो जीत को रंग लाती है,
जीत तक आनेवाले कई हारो को,
कुछ सीख सिखाती है।
ज़िन्दगी एक चक्र जैसी होती है,
हार जीत की बाज़ी होती है,
हर पेहलू को जोडनेवाली,
ज़िन्दगी कठिनाइयो की बाज़ी होती है ...!