STORYMIRROR

Star Helping Gamer Champions

Abstract

4  

Star Helping Gamer Champions

Abstract

ज़िन्दगी जीना सीखा रही थी

ज़िन्दगी जीना सीखा रही थी

1 min
595


एक दिन सपना नींद से टूटा

खुशी का दरवाजा फिर से रूठा


मुड़ कर देखा तो वक्त खड़ा था

जिंदगी और मौत के बीच पड़ा था


दो पल ठहर के मेरे पास वह आया

पूछा मिली थी जो खुशी उसे क्यों ठुकराया


ऐसे में जब मैं हल्का सा मुस्कुराया

नजरें उठाई और तब सवाल ठुकराया


जवाब सुनकर वह भी रोने लगा

कहीं ना कहीं मेरे दर्द में खोने लगा


मेरे भाई हसा नहीं कभी खुद के लिए

जिया हो जिंदगी पर ना कभी अपने लिए


इस खुशी का एक ही इंसान मोहताज था

मेरी जान मेरी धड़कनों का वो ताज था..


आखिर खत्म हो गया एक किस्सा मेरी जिंदगानी का

पर नाज रहेगा हमेशा अपनी कहानी पर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract